वन विभाग के कर्मियों ने लिया तेंदुए को अपने कब्जे में
Advertisement
रामपुर उत्तर के भजनपुर में मिला तेंदुए का बच्चा
वन विभाग के कर्मियों ने लिया तेंदुए को अपने कब्जे में फारबिसगंज : प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के भजनपुर गांव के समीप से गुजरने वाली पीबीसी नहर के समीप रविवार की सुबह ग्रामीणों ने तेंदुआ के एक बच्चे को पकड़ा. इसकी जानकारी लोगों द्वारा बथनाहा वन विभाग के कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही […]
फारबिसगंज : प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के भजनपुर गांव के समीप से गुजरने वाली पीबीसी नहर के समीप रविवार की सुबह ग्रामीणों ने तेंदुआ के एक बच्चे को पकड़ा. इसकी जानकारी लोगों द्वारा बथनाहा वन विभाग के कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही बथनाहा वन विभाग के केटल गार्ड मो नईम एवं मो रईस ने पहुंच कर उक्त तेंदुआ के बच्चे को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि बरामद तेंदुआ के बच्चा को वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर रानीगंज वन वाटिका में रखा जायेगा. इधर, गांव के समीप ही तेंदुआ का बच्चा मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीण अब्दुल जब्बार मो शफीक, अकबर हुसैन, मो हसन अंसारी, सज्जाद अंसारी, मो मुर्तजा, मो बदरूद्दीन, मो सफीद अंसारी व अन्य ने बताया कि रविवार की सुबह नहर के समीप तेंदुआ का बच्चा मिला है.
तबसे गांव के लोग काफी भयभीत हैं. लोगों का कहना था कि जब तेंदुआ का बच्चा इस क्षेत्र में मिला है तो तेंदुए के भी होने की संभावना है. इसको लेकर गांव के लोग ज्यादा भयभीत हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इसकी पहरेदारी के लिए नहर के समीप खेत एवं जंगलों में वन विभाग के कर्मियों की तैनाती की जाये, ताकि तेंदुआ पर नजर रखी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement