एक माह में तैयार होगा वार्ड
Advertisement
सदर अस्पताल के बगल में बनेगा बच्चा वार्ड
एक माह में तैयार होगा वार्ड सदर अस्पताल के अन्य वार्डों का घटेगा बोझ अररिया : सदर अस्पताल के परिसर में एक से 14 साल के बच्चों के इलाज के लिए अब अलग वार्ड होगा. इसकी तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है. इस समय बच्चों को इलाज के लिए सामान्य वार्ड […]
सदर अस्पताल के अन्य वार्डों का घटेगा बोझ
अररिया : सदर अस्पताल के परिसर में एक से 14 साल के बच्चों के इलाज के लिए अब अलग वार्ड होगा. इसकी तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है. इस समय बच्चों को इलाज के लिए सामान्य वार्ड में ही भर्ती कराया जाता है. इससे उनके अंदर इन्फेक्शन का अत्यधिक खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एसएनसीयू वार्ड के बगल में स्थित खाली पड़े दो वार्डों को लिया गया है. जिसे सुसज्जित कर बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाया जायेगा. इसकी जानकारी व प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग भी लगाया जायेगा. बुधवार को सीएस डॉ नवल किशोर ओझा समेत अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने वार्ड का जायजा लिया.
दस बेड का होगा बच्चा वार्ड : सदर अस्पताल में बनने वाला बच्चा वार्ड दस बेड का होगा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज ने बताया कि इस वार्ड में लगने वाला उपकरण मंगवाया जा रहा है. बच्चा वार्ड सारी सुविधाओं से लैस होगा. इससे सदर अस्पताल के अन्य वार्ड का लोड घटेगा व बच्चों का समुचित इलाज हो सकेगा.
रोजाना बीस से तीस बच्चे इलाज के लिए पहुचते हैं सदर अस्पताल : अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सदर अस्पताल में रोजाना एक से 14 साल तक के बीस से तीस बच्चे इलाज के लिए पहुंचते हैं. इसमें से लगभग एक दर्जन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया जाता है, जो सामान्य वार्ड में ही रखे जाते हैं.
एसएनसीयू के बगल में बनेगा बच्चा वार्ड
बच्चा वार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य सदर अस्पताल का लोड का कम करना है. मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए एसएनसीयू वार्ड के बगल में बच्चा वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है.
डॉ नवल किशोर ओझा, सीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement