18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल में शामिल नहीं हैं आशा

अररिया : गुरुवार को पूर्णिया में आयोजित होने वाले जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय सम्मेलन में जिले के आशा कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी होगी. ऐसा निर्णय प्रस्तावित सम्मेलन की सफलता को बुधवार को आयोजित आशा कार्यकर्ताओं की आम सभा में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शहबाज आलम […]

अररिया : गुरुवार को पूर्णिया में आयोजित होने वाले जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय सम्मेलन में जिले के आशा कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी होगी. ऐसा निर्णय प्रस्तावित सम्मेलन की सफलता को बुधवार को आयोजित आशा कार्यकर्ताओं की आम सभा में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शहबाज आलम ने की. आजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में हुई बैठक के बाद आशा संघ की जिला संयोजिका सह राज्य संघर्ष मंत्री किरण झा द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि आशा कार्यकर्ता संघ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के साथ ही संबद्ध है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों के साथ आशा व ममता हड़ताल पर नहीं हैं.
बयान के मुताबिक गुरुवार को होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन में जिला से बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया गया. सम्मेलन में जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विश्नाथ सिंह व आशा संघ की महामंत्री मंजुला देवी विशेष रूप से भाग लेंगी. सम्मेलन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जटाशंकर सिंह, मंत्री सुभाष चंद्र झा के अलावा नीलम झा, इसरारूल होदा, मो खालिद सहित विभिन्न संघों के पदधारक व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें