अररिया : बीते शुक्रवार की रात महलगांव थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस क्रम में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. अपराधियों के घर से लूटी गयी दो किलो चांदी का निर्मित-अर्धनिर्मित गहना, 48 हजार रुपये भी बरामद किये गये,
जबकि चिह्नित एक अपराधी का बुलेट मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किया. जानकारी देते हुए एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि घटना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद पूर्णिया जिला के थाना अमौर के गांव दलमालपुर में मो कलाम के घर पहुंचे. उसका भींगे हुए फूल पैंट की जेब में लूट का कुछ सामान मिला. हालांकि वह फरार हो गया. पुलिस अनुसंधान में दलमालपुर गांव का ही रहने वाला जहांगीर व नसीम का नाम सामने आया. छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.
घर से नकदी व चांदी का जेवर बरामद कर लिया गया. पूछताछ में दोनों ने डकैती में शामिल लगभग 18 अपराधियों के नाम बताये. दोनों की निशानदेही पर मो कलाम के घर से भी उसके हिस्से में आया चांदी व नकदी भी बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में रेकी करने में शामिल दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर लिया जायेगा. मौके पर जोकीहाट थानाध्यक्ष एमएस हैदरी, महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम, टाइगर मोबाइल जवान गौरव कुमार मौजूद थे.