21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में बिजली संकट गंभीर, लोग परेशान

अरियरी : प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में लगभग 48 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है. जिसके कारण प्रखंडवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ पंचायतों में लगभग एक महीने से बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी है. जिसके कारण लोग अंधेरे पर जीने में पर विवश हैं. इस […]

अरियरी : प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में लगभग 48 घंटों से बिजली आपूर्ति बाधित है. जिसके कारण प्रखंडवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ पंचायतों में लगभग एक महीने से बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी है. जिसके कारण लोग अंधेरे पर जीने में पर विवश हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि अगर बिजली आपूर्ति में यथाशीघ्र सुधार नहीं किया गया तो रविवार के दिन सड़क जाम करने पर विवश होंगे.

अरियरी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की माने तो छात्र-छात्राओं को भी रात में पठन पाठन का कार्य करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में अरियरी प्रखंड क्षेत्र के कनीय अभियंता निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली आपूर्ति कम हो रही है. जिसके कारण रोटेशन के हिसाब से चार-चार घंटे बिजली आपूर्ति कर रहे हैं. बिजली आपूर्ति के बढ़ोतरी में सुधार के उपरांत प्रखंड क्षेत्र में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें