Advertisement
अपहृत शिक्षक कटिहार से हुआ बरामद
फारबिसगंज : खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच कर सारी रात परिजनों एवं पुलिस को परेशान करने वाले शिक्षक को फारबिसगंज पुलिस ने रविवार को अहले सुबह कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया. जानकारी के अनुसार नरपतगंज के मिल्की डुमरिया गांव वार्ड संख्या तीन निवासी प्राथमिक विद्यालय मिल्की भंगही के प्रधानाध्यापक शंभु […]
फारबिसगंज : खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच कर सारी रात परिजनों एवं पुलिस को परेशान करने वाले शिक्षक को फारबिसगंज पुलिस ने रविवार को अहले सुबह कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद किया.
जानकारी के अनुसार नरपतगंज के मिल्की डुमरिया गांव वार्ड संख्या तीन निवासी प्राथमिक विद्यालय मिल्की भंगही के प्रधानाध्यापक शंभु कुमार पिता स्व मौजी लाल बहरदार के भाई दिनेश कुमार बहरदार ने फारबिसगंज थाना में शनिवार की देर रात लिखित आवेदन दे कर जानकारी दी कि उनके भाई शिक्षक शंभु कुमार का अज्ञात अपराधियों ने फारबिसगंज से अपहरण कर लिया है.
आवेदन में बताया गया कि शिक्षक शंभु कुमार ने रात्रि में अपने मोबाइल संख्या 9801056321 से अपनी पत्नी के मोबाइल संख्या 9162332717 पर जानकारी दी कि वे फारबिसगंज आये थे. रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एटीएम से पांच हजार रुपये निकाला. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया है.
आवेदन प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 843/17 दर्ज करते हुए कथित तौर पर अपहृत शिक्षक की बरामद के लिए छापेमारी शुरू कर दिया.
शिक्षक के कथित अपहरण की जानकारी मिलते ही एसपी प्रणव कुमार प्रवीण, डीएसपी अररिया केडी सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज पहुंच कर रेलवे स्टेशन गये एवं थाना पर आकर मॉनीटरिंग करते रहे. इस बीच शिक्षक का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण पुलिस और अधिक परेशान होना पड़ा. हालांकि रात में उसके मोबाइल का लोकेशन कटिहार पाया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व अनि एलबी प्रजापति सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ रात में ही कटिहार पहुंच कर कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप से कथित तौर पर अपहृत शिक्षक शंभु कुमार को बरामद किया.
शिक्षक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे रविवार को फारबिसगंज आये थे. जहां एटीएम से रुपये निकाल कर अपनी ही बाइक से ढोलबज्जा निवासी अपने एक शिक्षक मित्र प्रकाश बैठा के घर गये. जहां बाइक रख कर ढोलबज्जा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कटिहार गये. अपनी पत्नी कुमारी कल्पना जो कि शिक्षिका है के मोबाइल पर फोन किया. बताया कि उन्होंने मोबाइल पर अपहरण की बात नहीं कही थी. पत्नी के सुनने में गलतफहमी हुई. इसके कारण ऐसा हुआ.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि शिक्षक ने खुद को कथित अपहरण की झूठी साजिश रची थी. शिक्षक को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षक के भाई के आवेदन पर उक्त शिक्षक के कथित अपहरण के संदर्भ में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement