राहत. फारबिसगंज में आयोजित इंडो-नेपाल अधिकारियों की बैठक में िलया निर्णय
Advertisement
मीरगंज पुल से 20 टन वजन वाले वाहनों का शुरू होगा परिचालन
राहत. फारबिसगंज में आयोजित इंडो-नेपाल अधिकारियों की बैठक में िलया निर्णय बैरियर खोल कर पुल पर लगाया जायेगा ड्रॉप गेट 20 अगस्त से भारी वाहनों का परिचालन था बंद फारबिसगंज : एनएच 57 ए पर मीरगंज के समीप परमान नदी पर स्थित पुल पर अब 20 टन तक वजन वाले वाहनों का परिचालन हो पायेगा. […]
बैरियर खोल कर पुल पर लगाया जायेगा ड्रॉप गेट
20 अगस्त से भारी वाहनों का परिचालन था बंद
फारबिसगंज : एनएच 57 ए पर मीरगंज के समीप परमान नदी पर स्थित पुल पर अब 20 टन तक वजन वाले वाहनों का परिचालन हो पायेगा. पुल पर ड्रॉप गेट लगाने पर भी बात बनी. यह निर्णय मंगलवार को फारबिसगंज में आयोजित भारत व नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया. इसके साथ ही पुल पर लगाया गया बैरियर भी खुल जायेगा. अब यहां पर ड्रॉप गेट लगेगा. बैठक में नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि पुल की स्थिति को देखते हुए 20 अगस्त से पुल पर बैरियर लगा माल वाहक भारी व अति भारी वाहनों के आवागमन को रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद पड़ोसी देश नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों व खाद्यान्न को पहुंचने में काफी परेशानी हो रही थी.
ये मालवाहक वाहन वीरपुर भीमनगर के रास्ते से नेपाल जा रहे थे. इसमें काफी समय लग जाता था. साथ ही परिवहन पर खर्च भी अधिक आता था. नेपाल के अधिकारियों ने इस संदर्भ में भारतीय अधिकारियों के समक्ष अपनी परेशानी रखी. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि मीरगंज पुल पर लगे बैरियर को खोल कर ड्रॉप गेट लगेगा और वहां होम गॉर्ड की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बताया गया कि उक्त पुल से हो कर बीस टन क्षमता वाले मालवाहक ट्रक जा सकेंगे और नेपाल की ओर से खाली ट्रक भारतीय क्षेत्र में उक्त पुल से गुजर कर आ सकेंगे.
जल्द ही शुरू होगा पुल की क्षमता विस्तार का काम, गुजर सकेंगे भारी वाहन
बैठक के दौरान एनएचआइ के परियोजना निदेशक ने मौजूद अधिकारियों को बताया कि उक्त पुल से अधिक भर क्षमता के वाहन गुजर सकें. इसको लेकर पुल की क्षमता विस्तार का कार्य जल्द ही प्रारंभ कराया जायेगा, जबकि कस्टम अधिकारियों ने भी अपनी बातें रखीं. इंडो नेपाल के अधिकारियों की बैठक में नेपाल से आने वाले अधिकारियों को सबसे पहले स्थानीय थाना के पुलिस जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. बैठक में मुख्य रूप से भरतीय अधिकारियों में जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा, एसडीओ अनिल कुमार, एसएसबी के अधिकारी, कस्टम उपायुक्त जोगबनी पवन कुमार, कस्टम अधीक्षक जीएन पांडे, नीरज जायसवाल, कैंप कार्यालय प्रमुख भारतीय दूतावास विराटनगर नेपाल व सीपी सिंह द्वितीय सचिव कैम्प कार्यालय विराटनगर नेपाल,एनएचआई के परियोजना निदेशक सहित अन्य भारतीय अधिकारी एवं नेपाल के अधिकारियों में सीडीओ मौरंग राम प्रसाद आचार्य, असिस्टेंट सीडीओ मोरंग नेपाल शेषनारायण पौरेल, एसपी मौरंग अरुण कुमार बीसी, डीएसपी मौरंग निशांत थापा, चिफ कस्टम आफिसर नेपाल मिमांगसा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement