18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से अधर में लटका पड़ा है सिकटी एबीएम पथ व रानी पुल का निर्माण

एबीएम सिकटी पथ व रानी पुल के निर्माण को ले विधायक ने मंत्री को सौंपा अनुशंसा पत्र अररिया : एबीएम सिकटी पथ, रानी पुल के शीघ्र निर्माण व परड़िया घाट पर बकरा नदी में बन रहे पुल के एक्सटेंशन को ले सोमवार को सिकटी विधायक पूर्णिया जाकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार से […]

एबीएम सिकटी पथ व रानी पुल के निर्माण को ले विधायक ने मंत्री को सौंपा अनुशंसा पत्र

अररिया : एबीएम सिकटी पथ, रानी पुल के शीघ्र निर्माण व परड़िया घाट पर बकरा नदी में बन रहे पुल के एक्सटेंशन को ले सोमवार को सिकटी विधायक पूर्णिया जाकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार से मिले. उन्होंने इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के महत्वपूर्ण सड़कों व पुलों के नव निर्माण के लिए अनुशंसा भी मंत्री को सौंपी.
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से मिल कर उन्होंने वर्षों से अधर में लटकी एबीएम सिकटी पथ व रानी पुल के निर्माण कराने की बात प्रभात खबर से कही थी. प्रभात खबर द्वारा लगातार ही एबीएम सिकटी पथ के निर्माण का मुद्दा उठाता आ रहा है. पूर्णिया प्रवास के दौरान व क्षेत्रों का दौरा कर रहे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से सिकटी विधायक की मुलाकात मील का पत्थर साबित हो सकती है. बैरगाछी, मदनपुर, सिकटी तक जाने वाले इस पथ की सर्वे पूर्व में भी आरडब्लूडी द्वारा कराया गया था.
बैरगाछी से सीमा सड़क तक इस सड़क की लंबाई लगभग 32.1 किलोमीटर है. इस सड़क में महत्वपूर्ण छह पुलों के निर्माण के बाद रानी पुल का शिलान्यास दिवंगत सांसद स्वर्गीय तस्लीमउद्दीन द्वारा भी किया गया था. बावजूद अब तक इस पुल का निर्माण अधर में लटका हुआ है. अब इस सड़क का निर्माण तो आरडब्लूडी के जिम्मे आ चुका है. लेकिन रानी पुल का निर्माण आज भी आरसीडी के जिम्मे है. अब विधायक ने इस मामले को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री के समक्ष रखा है तो इन क्षेत्र के वासियों के बीच उम्मीद की चिराग जलती दिख रही है. मंत्री से किये गये मुलाकात के क्रम में विधायक ने कुर्साकांटा प्रखंड के सात, सिकटी प्रखंड के छह व पलासी प्रखंड के छह सड़क व पुल के नव निर्माण की अनुशंसा सौंपे जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें