27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व छठ की तैयारी में जुटा नप प्रशासन

नप क्षेत्र में हैं एक दर्जन छठ घाट, मॉनीटरिंग को लेकर टैक्स कलेक्टर की हुई है प्रतिनियुक्ति मुख्य पार्षद, इओ कर रहे हैं छठ घाटों का लगातार अनुश्रवण नप कार्यालय में हर दिन संध्या हो रही है समीक्षा बैठक अररिया : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नप प्रशासन द्वारा छठ घाटों को दुरुस्त […]

नप क्षेत्र में हैं एक दर्जन छठ घाट, मॉनीटरिंग को लेकर टैक्स कलेक्टर की हुई है प्रतिनियुक्ति

मुख्य पार्षद, इओ कर रहे हैं छठ घाटों का लगातार अनुश्रवण
नप कार्यालय में हर दिन संध्या हो रही है समीक्षा बैठक
अररिया : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नप प्रशासन द्वारा छठ घाटों को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. छठ घाटों पर उगे जंगलों को काटने के लिए नप प्रशासन जहां अत्याधुनिक मशीन का उपयोग कर रहा है. वहीं संपर्क पथ व घाटों के समतलीकरण के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है. नप क्षेत्र के 12 घाटों पर हजारों की संख्या में लोग छठ को लेकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. छठ को देखने के लिए इन घाटों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है.
इन सभी घाटों तक जाने के लिए पथ प्रकाश, जंगल की कटाई व कचरों के निस्तारण के लिए मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व संबंधित वार्डों के पार्षद लगातार निरीक्षण में जुटे हुए हैं. सोमवार को मुख्य पार्षद, इओ, कनीय अभियंता धनपत मोदी, पार्षद सुमित ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि संजीव पासवान उर्फ मुच्चू, बबलू मीर, हैदर, बबलू मंडल, अविनाश आनंद ने सभी छठ घाटों के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. आवश्यकतानुसार मुख्य पार्षद श्री राय ने अररिया आरएस छठ घाट पर, परमान नदी के बाबाजी की कुटिया व हरियाली मार्केट के पास तीन जेसीबी की प्रतिनियुक्ति करते हुए घाटों की मरम्मत व संपर्क पथ के समतलीकरण का कार्य शुरू कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य पार्षद श्री राय ने बताया कि महापर्व छठ को लेकर नप प्रशासन स्वच्छता व पवित्रता का विशेष ध्यान रख रहा है. उन्होंने कहा की संपर्क पथ व घाटों की सफाई के बाद घाटों तक जाने वाली सड़क व घाटों पर रोशनी के लिए पथ प्रकाश के अलावा टावर लाइट का भी इस्तेमाल किया जायेगा. सभी घाटों पर दो चेजिंग रूम बनाये जायेंगे. आवश्यकतानुसार चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ायी भी जायेगी. हरियाली मार्केट के पास पसरे कचरा का निस्तारण जेसीबी मशीन द्वारा किया गया है. इसके बाद वहां पर कचरा स्थल को कनात लगाकर घेरा जायेगा. साथ ही श्रद्धालुओं के चलने वाले मार्ग पर दरी भी बिछायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें