21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर सक्रिय रहेगी मेडिकल टीम

आपातकालीन दवा व एंबुलेंस के साथ उपस्थित रहेगी मेडिकल टीम बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही: सीएस अररिया आरएस : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी काफी सक्रिय है. छठ को लेकर छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी. शहर के त्रिशुलिया घाट, भगतटोला व एबीसी नहर […]

आपातकालीन दवा व एंबुलेंस के साथ उपस्थित रहेगी मेडिकल टीम

बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही: सीएस
अररिया आरएस : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी काफी सक्रिय है. छठ को लेकर छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी. शहर के त्रिशुलिया घाट, भगतटोला व एबीसी नहर पर स्थित छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम कैंप करेगा. यह कैंप आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए तैयार रहेगा. इसके साथ ही जिला मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां आपात स्थिति की जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है. यहां आपातकाल से निबटने के लिए एंबुलेंस से साथ एक मेडिकल टीम भी साथ रहेगी. यह जानकारी सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने दी.
उन्होंने बताया कि त्रिशुलिया छट घाट पर डॉ मिन्हाजुल हक, एएनएम रूही बेगम व पुरुष सेवक मो इदरिश मेडिकल टीम में शामिल किये गये हैं. इसके अलावा भगत टोला छठ घाट पर डॉ गुलाम सरवर, एएनएम बीवी जूही व मो शमीम आलम की प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम में की गयी है. एबीसी नहर पर स्थित छठ घाट पर डॉ मिथिलेश कुमार, एएनएम कौशल्या हांसदा व मो दाउद मेडिकल टीम में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी मेडिकल टीम अपने साथ सभी प्रकार की आपातकालीन दवा भी साथ रखेंगे. इसके अलावा सभी छठ घाटों पर एक-एक एंबुलेंस भी रहेगा. सीएस ने बताया कि छठ छाटों पर किसी तरह की अापातकालीन स्थिति के लिए कंट्रोल रूम के फोन नंबर 06453-222309 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें