सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र के सैदाबाद स्थित करिया चौक पर अनियंत्रित बाइक की आमने सामने की टक्कर में घायल महिला की इलाज के दौरान विराटनगर नेपाल में मौत हो गयी. जानकारी अनुसार सैदाबाद निवासी मो फकीरा अपनी मां झलतान निशां के साथ पुल के समीप पाट फैला कर अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गयी. इससे उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में उसे पीएचसी सिकटी लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे अररिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए विराटनगर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.