21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास करने वाले नीतीश को दें मजदूरी : शरद यादव

बेदी झा, अररिया/पलासीः देश में हो रहे लोक सभा चुनाव पर दुनिया की नजर टिकी है. यह चुनाव महत्वपूर्ण है. भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार व सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आपको निर्णय लेना है. उपरोक्त बातें मंगलवार को पलासी के डाक बंगला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने […]

बेदी झा, अररिया/पलासीः देश में हो रहे लोक सभा चुनाव पर दुनिया की नजर टिकी है. यह चुनाव महत्वपूर्ण है. भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार व सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आपको निर्णय लेना है. उपरोक्त बातें मंगलवार को पलासी के डाक बंगला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कही. निर्धारित समय से दो घंटा देर से पहुंचे शरद यादव ने कहा कि एक राह है कमल का, तो दूसरा रास्ता है पंजा का.

भाजपा मुद्दाविहीन पार्टी है. धर्म-मजहब के नाम पर लोगों को भड़काती है. अफवाह फैलाने में माहिर है. उसके झांसे में नहीं आने का आह्वान उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से किया. लगभग दो हजार लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि देश के 11 लोगों को पास जनता का आधा पैसा है. उन्हीं धन कुबेरों की ताकत से भाजपा चल रही है.

ऐसे थैलीशाहों की जगह आने वाले समय में जेल में होगी. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो की चर्चा की. उन्होंने कहा कि विकास करने वाले नीतीश कुमार को उसकी मजदूरी तो मिलना ही चाहिए. उन्होंने लोगों को सावधान किया कि भाषणों पर नहीं काम के आधार पर वोट दें. उन्होंने कहा कि बिहार को अगर आगे बढ़ाना है, तरक्की के रास्ते पर ले जाना है, विधि व्यवस्था के साथ बेखौफ जीना है, तो तीर निशान के प्रत्याशी विजय कुमार मंडल को आशीर्वाद मिलना चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि केंद्र में न भाजपा की और न ही कांग्रेस की सरकार बनेगी. सरकार तीसरे मोरचे की बनेगी. बिहार के सभी सीटों पर जदयू प्रत्याशी जीतेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय ने की. पूर्व विधायक जर्नादन यादव, विनोद राय, विधायक जाकिर अनवर, प्रत्याशी विजय कुमार मंडल, जदयू नेत्री व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पप्पू अजीम ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें