29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में चार घायल आक्रोश . घटना के िवरोध में सड़क जाम

शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में चारों घायलों की हालत गंभीर है ़ रानीगंज : रानीगंज सरसी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक ऑटो व एक बाइक की आमने सामने की टक्कर में ऑटो चालक सहित तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सड़क […]

शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में चारों घायलों की हालत गंभीर है ़

रानीगंज : रानीगंज सरसी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक ऑटो व एक बाइक की आमने सामने की टक्कर में ऑटो चालक सहित तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया व आवागमन चालू कराया. जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि ऑटो संख्या बीआर 11 ई 3508 सरसी की ओर से आ रहा था.
उसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन लोग बाइक से सरसी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोहवारा विशनपुर के समीप ऑटो व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. इससे ऑटो चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक मझुवा पूरब पंचायत अंतर्गत कोहवारा विशनपुर निवासी उदेश मंडल, बाइक सवार मझुवा पक्षिम पंचायत शिवनगर निवासी अमित कुमार,
दिनेश साह, विकास शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा. जहां चारों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने कलाबलुआ मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार के सहयोग से आक्रोशितों को समझा बुझा कर जाम हटाया.
रानीगंज थाना अंतर्गत खरहट पंचायत के गीतवास गांव के वार्ड नौ में शनिवार को घास काटने के दौरान तालाब में डूबने से 45 वर्षीय मजदूर रंजीत मंडल की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. उसके जीवित होने की संभावना पर परिजन उसे आनन फानन में रेफरल अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ गुमदी गागराई सदल बल अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें