अररिया : उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण डीइओ ने जिले के सभी बीइओ से स्पष्टीकरण पूछा है. इसके साथ ही उनका वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है. डीइओ अशोक कुमार मिश्र ने सभी बीइओ को पत्र निर्गत कर कहा है कि पत्र के माध्यम से तथा मौखिक रूप से बार-बार निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने प्रखंड में संचालित निजी विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें.
कई बार बैठक के माध्यम से भी निर्देशित किया गया था कि प्रस्वीकृति प्राप्त एवं गैर प्रस्वीकृति विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें. बावजूद अब तक कार्यालय को आपके द्वारा सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं आपकी मनमानी को दर्शाता है.