17 नामजद व तीन सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
जोकीहाट उपद्रव मामले की प्राथमिकी दर्ज
17 नामजद व तीन सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज दोषियों के विरुद्ध जल्द होगी कार्रवाई: एसडीपीओ अररिया : रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान जोकीहाट में एक धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए तीन सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]
दोषियों के विरुद्ध जल्द होगी कार्रवाई: एसडीपीओ
अररिया : रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान जोकीहाट में एक धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए तीन सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी बीडीओ जोकीहाट सराफत हुसैन के आवेदन के आलोक में दर्ज की गयी है. जानकारी अनुसार, मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने जोकीहाट स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी पर हमला कर मंदिर में तोड़फोड़ का प्रयास किया था. घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था. मौके पर पहुंचे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एसडीपीओ ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया था.
फिर सोमवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच पहलाम भी मनाया गया. इस बाबत एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान उपद्रव कर धार्मिक उन्माद फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के प्रयास को लेकर जोकीहाट बीडीओ के आवेदन में जोकीहाट थाना में कांड दर्ज किया गया है. इसमें 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि तीन सौ अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में जोकीहाट थाना में थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिसकर्मी को गवाह बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement