23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीट-पीट कर युवक की हत्या

पीट-पीट कर हुई हत्या इंदरपुर के समीप फेंक दिया गया शव रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरपुर आदिवासी टोला के समीप शनिवार की रात्रि सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया. रात्रि गस्ती के दौरान रानीगंज पुलिस एसआइ मो जमील अहमद खान ने सड़क किनारे शव फेंका हुआ देखा. […]

पीट-पीट कर हुई हत्या इंदरपुर के समीप फेंक दिया गया शव
रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरपुर आदिवासी टोला के समीप शनिवार की रात्रि सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया. रात्रि गस्ती के दौरान रानीगंज पुलिस एसआइ मो जमील अहमद खान ने सड़क किनारे शव फेंका हुआ देखा. मौके पर एसआइ ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान होने के बाद रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया.
जानकारी अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वार्ड संख्या दस निवासी मो नजामुद्दीन के पुत्र मो इंतखाब शनिवार को दोपहर बाद से अपने घर से लापता था.
देर रात तक इंतखाब की तलाश परिजन करते रहे. अहले सुबह रानीगंज पुलिस द्वारा शव मिलने की सूचना पर परिजन थाना पहुंचे. रानीगंज सरसी एसएच 77 से कुछ ही दूरी पर मुख्य सड़क किनारे शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया.
जननांग सहित शरीर के अन्य अंगों में चोट के निशान को देखते हुए कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग में पीट-पीट कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. किसी दूसरे जगह पर हत्या कर शव इंदरपुर के समीप फेंक दिये जाने की बात सामने आ रही है. घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल भी क्षतिग्रस्त स्थिति में पाया गया. मोबाइल से सीम निकाल कर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने अन्य मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान सुनिश्चित करायी. मृतक के पिता ने कहा कि गुरुवार की दोपहर को इंतखाब घर से निकला था.
बेटे की हत्या से मो नजामुद्दीन बेसुध थे. परिजन के चित्कार से माहौल गमगीन था. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. परिजन के बयान के अनुसार घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस हत्याकांड में संलिप्त लोगों को जल्द ही सामने लाने की बात थानाध्यक्ष ने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें