अररिया : छोटी बहन के साथ अपने घर में सोयी एक नाबालिग युवती के साथ पड़ोस का ही एक युवक बीते रविवार की मध्य रात्रि में दुष्कर्म किया. इस बाबत पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना कांड संख्या 67/17 दर्ज किया गया. इसमें जीवन कुमार गुप्ता पिता दिनेश प्रसाद साह गांव चकई थाना जोकीहाट को अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता ने दिये आवेदन में कहा है कि बीते रविवार की रात अपनी छोटी बहन के साथ घर में सोयी थी. रात लगभग एक बजे नामजद अभियुक्त आया
और चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया. धमकी दिया कि शोर मचायेगी तो हत्या कर देंगे. उसने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि इससे पूर्व भी दो बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन लोकलाज के चलते वह मुंह नहीं खोली थी. महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को ले छापामारी भी की जा रही है. पीड़िता की चिकित्सीय जांच करायी जायेगी. न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया जायेगा.