फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर के एसके रोड छुआपट्टी मोड़ पर सोमवार को सिंचाई अवर प्रमंडल रानीगंज के सहायक अभियंता सचिन कुमार की कार से उचक्कों ने 99 हजार रुपये सहित लगभग एक चेक बुक व एवं अन्य कागजातों से भरा एक थैला उड़ा लिया. घटना के संदर्भ में पीड़ित एसडीओ ने बताया कि वे स्थानीय […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर के एसके रोड छुआपट्टी मोड़ पर सोमवार को सिंचाई अवर प्रमंडल रानीगंज के सहायक अभियंता सचिन कुमार की कार से उचक्कों ने 99 हजार रुपये सहित लगभग एक चेक बुक व एवं अन्य कागजातों से भरा एक थैला उड़ा लिया. घटना के संदर्भ में पीड़ित एसडीओ ने बताया कि वे स्थानीय एसबीआई की मुख्य शाखा से विभाग के खाता संख्या 30357228552 से 99 हजार रुपये निकासी कर इंडिका कार संख्या बीआर 01 बीएफ 8612 से शहर के छुआपट्टी चौक पहुंचे.
जहां कार खड़ी कर मंडी में चावल देखने चले गये.
कार में उनके साथ कनीय अभियंता सिंचाई प्रमंडल रानीगंज रविकांत प्रसाद,
धीरज कुमार एवं कार का चालक सुजीत कुमार भी साथ थे. कार से उतर कर वे चावल की दुकान में चले गये. इसी बीच अज्ञात उचक्कों ने कार में रखा थैला लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि जब वे लोग चावल दुकान में चावल देख रहे थे तभी एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उनके कार से एक अज्ञात व्यक्ति थैला ले कर भाग रहा है.
जब तक वे लोग अपने कार के समीप आते तब तक उचक्का भाग चुका था. इसके बाद एसडीओ श्री कुमार थाना पहुंचे. वे दुर्गापूजा के अवसर पर विभागीय काम के लिए बैंक से राशि की निकासी की थी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित अन्य पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के संदर्भ में जानकारी ली.