फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर के आंबेडकर चौक वार्ड संख्या 18 के समीप 28 वर्षीया एक महिला ने अपने मायके में ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका आंबेडकर चौक निवासी दिलीप राम की विवाहिता पुत्री 28 वर्षीय पूजा कुमारी थी. जो नेपाल के कंचनबाड़ी में स्थित ओम शांति में सेविका थी. जो विगत 23 सितंबर को अपने पिता के घर आयी थी. उसका शव उसके कमरे में ही फंदे से लटका मिला. मृतका के पिता दिलीप राम ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व पटेगना पलासी निवासी शुकदेव राम के साथ हुई थी. उससे आठ वर्ष का एक पुत्र है. शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बेटी पति से अलग हो गयी थी
और ओम शांति संस्था से जुड़ कर सेवा कर रही थी. सोमवार की रात वह खाना खा कर अपनी बहनों के साथ एक ही कमरा में सोई थी. इसी दौरान रात में ही वह दूसरे कमरे में जाकर दुपट्टा से घर के धरन में फांसी लागा ली. पिता ने बताया कि जब मृतका की मां सरिता देवी की नींद खुली तो वह कमरा अंदर से बंद देख कर बुलाई. जब आकर घर का दरवाजा खोला तो देखा कि उनकी पुत्री पूजा घर के धरन में लटकी हुई है. घटना के बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय समाजसेवी मंटू सिंह सहित स्थानीय ओम शांति सेंटर की संचालिका व पुलिस को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि रामदेव यादव, सअनि प्रकाश ठाकुर सहित अन्य ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमाटर्म के लिये अररिया भेज दिया.