दुर्गापूजा. पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में रही चहल-पहलशुभ लग्न होने के कारण कोई भी नया काम आरंभ करने व नयी संपत्ति अर्जित करने के लिहाज से यह नवरात्र शुभ माना जा रहा है.
Advertisement
आज मां शैलपुत्री की होगी पूजा
दुर्गापूजा. पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में रही चहल-पहलशुभ लग्न होने के कारण कोई भी नया काम आरंभ करने व नयी संपत्ति अर्जित करने के लिहाज से यह नवरात्र शुभ माना जा रहा है. अररिया आरएस : मां दुर्गा की अराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो रहा है. शक्ति स्वरूपा […]
अररिया आरएस : मां दुर्गा की अराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से आरंभ हो रहा है. शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा दस दिनों तक होगी. देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए विभिन्न पूजा पंडालों के साथ कई भक्त अपने घरों में भी कलश स्थापित करेंगे. बुधवार को दिन भर पूजा सामग्री की खरीद को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही.
अररिया शहर में कुल दस दुर्गा मंदिर है. सभी मंदिरों में गुरुवार को मां दुर्गा के आराधना के साथ कलश स्थापित कर दस दिनों तक पूजा-अर्चना की जायेगी. इस लेकर भक्त काफी उत्साहित हैं. पूजा को लेकर मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित कर मंदिर को सजावट कार्य अंतिम चरण में है. जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा का पट सात पूजा को खुलेगा. जबकि शहर के आश्रम दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का पट एक पूजा से खोल दिया जाता है. जिस कारण एक पूजा से दस पूजा तक प्रत्येक दिन भक्त मां दुर्गा का व्रत करते हैं और रोजाना मां दुर्गा के मंदिर में शाम के समय दीप जलाने के लिए पहुंचते हैं. बताया जाता है कि नवरात्र के सभी दिन अत्यंत शुभ संयोग वाले होंगे. इस दौरान मां की पूजा अर्चना अपने भक्तों को धन, धान्य वैभव प्रदान करने वाला होगा. नवरात्र के दौरान अत्यंत ही शुभ लग्न होने के कारण कोई भी नया कार्य आरंभ करने व नयी संपत्ति अर्जित करने के लिहाज से भी शुभ माना जा रहा है.
पूजा सामग्री की खरीदारी को उमड़ी भक्तों की भीड़
अररिया बाजार समेत अन्य आस-पास के बाजार में गुरुवार से नवरात्र आरंभ होने को लेकर बाजार में पूजा के सामानों की खरीदारी के लिए भक्तों की भीड़ देखी गयी. इस लेकिन बुधवार के सुबह से ही भक्त पूजा में लगने वाली जरूरत की समान को खरीदारी करते रहे. इस कारण बाजार में बुधवार की सुबह से शाम तक काफी चहल-पहल रही. खास कर फल की दुकानों में पूजा करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रही.
इन मंदिरों में होती है मां दुर्गा की पूजा
अररिया आरएस रेलवे स्टेशन, जयप्रकाश नगर दुर्गा मंदिर, आश्रम दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर, अररिया कोर्ट दुर्गा मंदिर, पुराना मंडल कारा दुर्गा मंदिर, समिति दुर्गा मंदिर, अरगाड़ा काली मंदिर दुर्गा मंदिर व माता स्थान दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इन मंदिरों व आस-पास के क्षेत्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं कई मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.
काली मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना
विश्व प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी महाकाली मंदिर में नवरात्र को लेकर एक पूजा से नौ पूजा तक रोजाना मां काली की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. जबकि छह पूजा से नौ पूजा तक रोजाना मां खड़गेश्वरी को महाभोग भी लगाया जायेगा. इसकी जानकारी मां खड़गेश्वरी के साधक श्री स्वामी सरोजानंद जी महराज उर्फ नानू बाबा ने दी. उन्होंने बताया कि एक पूजा से लेकर नौ पूजा तक रोजाना मंदिर में शाम में हवन व रात के नो बजे पुष्पांजलि का आयोजन किया जायेगा. काली मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.
सभी मंदिरों में होगी सुरक्षा बलों की तैनाती : जिला मुख्यालय के सभी दुर्गा मंदिर में नवरात्र को लेकर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. मंदिर में कोई भी लोग शांति भंग करने का कोशिश नहीं करे इसके लिए पुलिस बल वैसे लोगों पर कड़ी नजर बनाये हुए है. जिला मुख्यालय में दस दुर्गा मंदिर हैं. सभी मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए वहां भी पुलिस बल तैनात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement