भरगामा : आवासीय जमीन हड़पने की नीयत से सगे भतीजे ने अपनी चाची की गला दबा कर हत्या कर दी व साक्ष्य को छिपाने की नीयत से शव को बोरी में बांध कर पास ही के एक बांसबाड़ी में गाड़ दिया. मामला भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पूरब पंचायत अंतर्गत नवलगंज मैनपुर की है.
Advertisement
जमीन हड़पने की नीयत से भतीजे ने की चाची की हत्या
भरगामा : आवासीय जमीन हड़पने की नीयत से सगे भतीजे ने अपनी चाची की गला दबा कर हत्या कर दी व साक्ष्य को छिपाने की नीयत से शव को बोरी में बांध कर पास ही के एक बांसबाड़ी में गाड़ दिया. मामला भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पूरब पंचायत अंतर्गत नवलगंज मैनपुर की है. घटना […]
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इस मामले में हत्यारोपी भतीजा कौशिल मुखिया को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को कौशिल मुखिया ने अपनी चाची 50 वर्षीया मंटो देवी, पति स्व महेंद्र मुखिया की एक भूखंड को हड़पने की नीयत से गला दबा कर हत्या कर दी. शनिवार को जब गांव वालों ने मंटो को घर में नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. गांव वालों ने इसकी सूचना उसकी पुत्री मधेपुरा जिला अंतर्गत शकरपुरा गांव निवासी को दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची मृतका की पुत्री पासवती देवी,
पति छोटू मुखिया ने गांव वालों के साथ मृतका के भतीजा पर दबाव डाला. दबाव पर भतीजा कौशिल मुखिया ने हत्या किये जाने की बात स्वीकार कर ली. ग्रामीणों ने उसे अपने कब्जे में लेकर भरगामा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कौशिल मुखिया से पूछताछ शुरू की. पुलिस द्वारा किये गये पूछताछ में कौशिल मुखिया ने शव गाड़ने का ठिकाना बताया. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से शव को बांसबाड़ी से बरामद किया गया.
इस मामले में मृतका की पुत्री के बयान पर छह लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास आजाद ने बताया कि कौशिल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement