21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख सूद का भुगतान करेंगे पैक्स अध्यक्ष

अररिया : धान अधिप्राप्ति समाप्त हुए कई माह बीत गये लेकिन अब तक जिले के 15 पैक्स अध्यक्षों द्वारा इससे संबंधित दस्तावेज एसएफसी को समर्पित नहीं किये गये हैं, जिस कारण इन पैक्स अध्यक्षों के सीसी अकाउंट में धान अधिप्राप्ति की राशि नहीं पहुंच पायी है. राशि नहीं पहुंचने के कारण विभागीय अधिकारियों के अनुसार […]

अररिया : धान अधिप्राप्ति समाप्त हुए कई माह बीत गये लेकिन अब तक जिले के 15 पैक्स अध्यक्षों द्वारा इससे संबंधित दस्तावेज एसएफसी को समर्पित नहीं किये गये हैं, जिस कारण इन पैक्स अध्यक्षों के सीसी अकाउंट में धान अधिप्राप्ति की राशि नहीं पहुंच पायी है. राशि नहीं पहुंचने के कारण विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रति माह लगभग 10 हजार रुपये का सूद इन समितियों के अकाउंट पर अतिरिक्त रूप से आ रहा है.

समिति को कमाई देने के मकसद से एक तरफ सहकारिता विभाग उन्हें सीसी देकर धान अधिप्राप्ति जैसे कार्यों में लगाती है. लेकिन पैक्सों की लापरवाही के कारण ससमय कागजी दस्तावेज नहीं करने का खामियाजा यह है कि इन समितियों का पैसा एसएफसी के पास पड़ा हुआ है. लेकिन सूद की राशि बैंक समितियों से वसूल रही है. ऐसे पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध सहकारिता विभाग अब कार्रवाई करने का मन बना रही है. जानकारी अनुसार सहकारिता विभाग इन 15 पैक्स समितियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए इनसे ब्याज की राशि वसूल किये जाने का निर्णय ले चुकी है.

विपत्र नहीं जमा करने वाले पैक्स/ व्यापार मंडल
प्रखंड पैक्स/व्यापार मंडल
अररिया बसंतुपर
अररिया रामपुर मोहनपुर पश्चिम
अररिया साहसमल
भरगामा भरगामा
भरगामा आदिरामपुर
फारबिसगंज रहिकपुर ठिलामोहन
जोकीहाट चैनपुर मुसरिया
प्रखंड पैक्स/व्यापार मंडल
जोकीहाट डुब्बा
नरपतगंज बसमतिया
नरपतगंज खाबदह पैक्स
पलासी पकरी
पलासी सुखसेना
पलासी सुखसेना
रानीगंज परमानंदपुर
सिकटी भिरभीरी
15 पैक्स समितियों ने विपत्र जमा नहीं किया है
सीएमआर जमा करने वाले 15 पैक्स समितियों द्वारा अब तक एसएफसी को विपत्र नहीं जमा किया गया है, जिस कारण उनका भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे पैक्सों समितियों से ही सूद की राशि वसूल की जायेगी.
कवींद्र नाथ ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें