अररिया : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार तिवारी ने दी. उनके हवाले से जिला विधिक प्राधिकार के सचिव अमित मनु ने बताया कि इसके लिए छह बैंच का गठन किया गया है.
इसमें एक से पांच बैंचों में व्यवहार न्यायालय अररिया के न्यायाधीश व न्यायिक पदाधिकारियों में प्रधान न्यायाधीश राम प्रकाश, एसीजेएम-5 संजीव कुमार, एसीजेएम-6 मिथिलेश कुमार, एसडीजेएम अखिलेश कुमार पाण्डेय व जेएम आशीष रंजन के अलावा डीएलएसए से जुड़े पैनल अधिवक्ताओं में जयप्रकाश सिंह, अशोक कुमार, कुमारी कामिनी, रतन कुमार व कमल नारायण झा रहेंगे. छठे बैंच के लिए जिला पदाधिकारी अररिया द्वारा गठित कार्यपालिका से संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन करेंगे.