अररिया : बाढ़ से तबाह हुए परिवारों के सर्वे का कार्य नप अररिया में चल रहा है. इसके लिए अंचल द्वारा सर्वे टीम का भी गठन किया गया है. सर्वे टीम में अंचल व जिले के कुछ प्रखंड स्तरीय अधिकारी को जहां पर्यवेक्षक बनाया गया है. साथ ही टैक्स कलेक्टर व नगर विकास मित्र को सर्वे टीम का सदस्य बनाया गया है. नप द्वारा आपदा विभाग को सौंपे गये रिपोर्ट में यह बताया गया है कि नप के 23 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनमें दो वार्डों को छोड़2कर शेष बचे 21 वार्ड बाढ़ से पूर्ण रुपेण प्रभावित हुए हैं. बाढ़ का पानी जिस भी प्रभावित परिवार के घरों में प्रवेश किया है. उन्हें सहायता राशि मुहैय्या कराया जायेगा.
इधर सर्वे के कार्य तो शुरू हो चुका है लेकिन अब तक प्रभावित वार्डों में राहत पैकेट वितरण का कार्य पूर्ण रुपेण समाप्त नहीं हो पाया है. नप क्षेत्र में 14 हजार 500 राहत पैकेट के वितरण की कही जा रही है बात 13 अगस्त को आये बाढ़ के कारण अररिया नप को वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 में बाढ़ के पानी ने जमकर तबाही मचायी. इन वार्डों में से दो वार्डों को आशिंक प्रभावित वार्ड माना गया. शेष 21 वार्डों को पूर्णरूपेण प्रभावित वार्ड माना गया है. इन वार्डों में नौ वार्डों को पूर्व में ही जिला प्रशासन द्वारा 6486 पैकट राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है.
शेष बचे 12 वार्डों के लिए नप द्वारा 8014 राहत सामग्री उपलब्ध जविप्र दुकानदारों को उपलब्ध कराये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि यह भी बताया गया है कि नप के 60 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जबकि पीएचएच के तहत जारी किये राशन कार्ड के आधार पर ही राहत सामग्री का वितरण किये जाने की बात कही जा रही है.