अररियाः नरपतगंज प्रखंड के मधुरा उत्तर वार्ड संख्या तीन में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को हुई हिंसक वारदात में दो महादलितों की जान चली गयी थी. इस मामले को लेकर भाकपा जिला शाखा अररिया के चार सदस्यीय दल ने घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली. मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की. सीपीआइ के जिला सचिव डॉ सुधीर रंजन झा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कथित भू-माफिया ने जमीन कब्जा करने के लिए न सिर्फ गोली चलायी, जिसमें दो महादलितों की जान चली गयी, बल्कि बम भी फोड़ा. इससे चार-पांच परिवारों के घर भी जल गये.
हालांकि जिला प्रशासन के आला पदाधिकारियों ने छह अप्रैल की शाम में मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को तीन लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया. इसके साथ पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये भी दिया. पर भाकपा इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने, विवादित भूखंड को महादलितों के बीच बांटने, मामले में संलिप्त पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने, सभी पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास देने की मांग करती है. भकपा ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को इस आशय का पत्र भी लिखा है. टीम में कामरेड डॉ एसआर झा, महेश कुमार, श्याम देव राय, उग्रा नंद झा शामिल थे.