अररिया : घटना के चौथे दिन भी हालात पर नजर रखने को लेकर शहर के 13 चौक-चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात नजर आये. इधर पुलिस गश्ती दल शहर के मुख्य सड़कों के अलावा गलियों में भी गश्त लगा रही है. हर आने जाने वालों पर पुलिस की नजर चौकस देखी जा रही है. जगह-जगह पर तैनात पुलिस जवानों से पल-पल की सूचना ली जा रही है. हालांकि अनंत पूजा को लेकर लोगों में श्रद्धापूर्ण उल्लास भी दिख रहा था. नेट सेवा बंद रहने से भी लोग असमंजस की स्थिति में दिख रहे थे.
हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर नेट सेवा क्यों बाधित है. इधर आमलोग अपने कार्यों को लेकर चाहे दुकान हो या बाजार में कोई काम, उसे बेफिक्र होकर अंजाम दे रहे थे. न उत्तेजना और न ही तनाव का माहौल. बस हर जुवां में अमन-शांति रहे इसकी कामना करते लोग वापस में बात करते दिखे. हालांकि कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस गश्त के साथ चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कहीं से किसी अप्रिय सूचना की खबर नहीं है. लोग सामान्य स्थिति की तरह अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकसी बरत रही है.