29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे सूची में नाम दर्ज करने को लेकर अवैध वसूली, सड़क जाम

अररिया : बाढ़ से परेशान व बदहाल हो चुके लोगों से सर्वे सूची में नाम दर्ज कराने को ले अवैध उगाही को ले पीड़ितों ने दियारी-मजगामा सड़क को जाम कर दिया. मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश चरम पर था. पीड़ितों का कहना था कि पंचायत के एक निर्वाचित प्रतिनिधि ने सर्वे सूची में नाम […]

अररिया : बाढ़ से परेशान व बदहाल हो चुके लोगों से सर्वे सूची में नाम दर्ज कराने को ले अवैध उगाही को ले पीड़ितों ने दियारी-मजगामा सड़क को जाम कर दिया. मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों का आक्रोश चरम पर था. पीड़ितों का कहना था कि पंचायत के एक निर्वाचित प्रतिनिधि ने सर्वे सूची में नाम जोड़ने के लिए 300 रुपये मांग रहा था.

विरोध करने पर सूची में नाम नहीं दर्ज करने की धमकी भी दे रहा था. इसी बात पर पीड़ित भड़क गये. सड़क जाम किया. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने समझा-बुझा कर आक्रोशितों को शांत कराया. तब सड़क जाम टूटा. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पीड़ित व आक्रोशित लोग अगर कथित पंचायत प्रतिनिधि के विरुद्ध आवेदन देंगे. तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल बाढ़ से मानो सब कुछ गवा चुके लोगों से इस तरह अवैध आर्थिक उगाही को ले प्रशासन को सतर्क व सख्त कार्रवाई को ले तैयार रहने की जरुरत है. वरना सही पीड़ितों के बदले दबंगों, बड़वोले लोगों द्वारा हकमारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें