21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव बाद जच्चा-बच्चा की मौत

प्रसूता को सदर अस्पताल लाने के लिए नहीं दिया एंबुलेंस जोकीहाट अस्पताल से प्रसव के बाद एक महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की गयी, तो एंबुलेंस नहीं दिया गया. मजबूरन ऑटो से प्रसूता को सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान प्रसूता की रास्ते में […]

प्रसूता को सदर अस्पताल लाने के लिए नहीं दिया एंबुलेंस

जोकीहाट अस्पताल से प्रसव के बाद एक महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की गयी, तो एंबुलेंस नहीं दिया गया. मजबूरन ऑटो से प्रसूता को सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान प्रसूता की रास्ते में ही मौत हो गयी.
अररिया आरएस : भले ही स्वास्थ्य विभाग मरीजों के इलाज के लिए हर सुविधा पहुंचाने व पूरी तरह अलर्ट रहने का दावा करती हो पर स्वास्थ्य विभाग की हकीकत कुछ और ही है. स्वास्थ्य विभाग अगर सक्रिय होता तो इलाज के दौरान एक जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने नहीं आता. ऐसा ही मामला सदर अस्पताल में शनिवार को देखने को मिला,
जहां जोकीहाट अस्पताल से प्रसव के बाद एक महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसे सदर अस्पताल लाने के क्रम में प्रसूता की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजनों स्वास्थ्य विभाग के दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है. मिली जानकारी अनुसार पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचैली श्यामपुर वार्ड नंबर दस निवासी मो शफीक पत्नी बीवी बिजली को प्रसव के लिए शनिवार की सुबह ऑटो से जोकीहाट अस्पताल लाया जा रहा था, जहां महिला को रास्ते में ही प्रसव हो गया.
महिला को प्रसव के बाद उसे जोकीहाट अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. महिला को सदर अस्पताल लाने के लिए जोकीहाट अस्पताल में एंबुलेंस की मांग की गयी तो उसे रास्ता बंद होने का कारण बताते हुए एंबुलेंस नहीं दिया गया. इसके बाद महिला को एक निजी ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विमल कुमार ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
मौत के बाद मृतक के परिजनों में जोकीहाट में एंबुलेंस नहीं देने पर काफी आक्रोशित दिखा. मृतक के परिजन मो ऐनुल, मो इसमाइल, बीवी जमनी, बीवी मोमीन ने बताया कि शनिवार की सुबह अचानक महिला दर्द होने लगा, जिसे एक ऑटो से जोकीहाट अस्पताल ला रहे थे. इसी दौरान महिला को ऑटो में ही प्रसव हो गया. महिला ने एक शिशु को जन्म दिया. दोनों को इलाज के लिए जोकीहाट अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.
महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने यह भी बताया कि प्रसूता को जोकीहाट अस्पताल से सदर अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की गयी, तो जोकीहाट व अररिया के बीच रास्ता बंद रहने की बात कह कर एंबुलेंस नहीं दिया गया. इसके बाद उसे एक निजी ऑटो से सदर अस्पताल में लाया गया, जहां रास्ते में महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने काफी आक्रोशित दिखा.
एंबुलेंस िमल जाता, तो बच सकती थी जान
काश! प्रसूता को एंबुलेंस मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. प्रसव के बाद जोकीहाट अस्पताल में एक प्रसूता की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन जोकीहाट अस्पताल में महिला को सदर अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस नहीं दिया गया. महिला को एक निजी ऑटो पर उसे सदर अस्पताल तो लाया गया,
लेकिन उस समय काफी देर हो चुकी थी. मृतक के पिता मो ऐनुल ने बताया कि महिला को सुबह पांच बजे ही जोकीहाट अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, पर उसे अति गंभीर स्थिति में रेफर किया गया और इसके बाद जोकीहाट अस्पताल के प्रशासन ने सदर अस्पताल जे जाने के लिए एंबुलेंस देने से भी इंकार कर गया. अगर जोकीहाट अस्पताल से उसे लाने के लिए एंबुलेंस मिल जाता तो उसकी जान बच जाती.
मामला गंभीर है, दोषी पर होगी कार्रवाई
जिले में बाढ़ आने के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. जिले के हरेक क्षेत्रों की गर्ववती महिलाओं की लिस्ट मंगवा ली गयी है. सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है, गर्भवती महिला के इलाज में किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर महिला को आशा व ममता द्वारा नहीं देखा गया या उसे सदर अस्पताल में लाने के लिए एंबुलेंस नहीं दिया गया, तो यह गंभीर मामला है. इस मामले को जांच कर जो भी दोषी होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ नवल किशोर ओझा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें