21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों की मौत,दो बेहोश

दुखद . छोटे भाई को बचाने के लिए तीन बहनों ने पानी में लगायी छलांग फारबिसगंज भदेश्वर गांव में घर जाने के दौरान छह वर्षीय बालक पैर फिसल जाने से सड़क किनारे गहरे पानी में चला गया. बालक को बचाने के क्रम में उसकी तीन बहनें भी पानी में डूब गयी. चारो बच्चे को डूबते […]

दुखद . छोटे भाई को बचाने के लिए तीन बहनों ने पानी में लगायी छलांग

फारबिसगंज भदेश्वर गांव में घर जाने के दौरान छह वर्षीय बालक पैर फिसल जाने से सड़क किनारे गहरे पानी में चला गया. बालक को बचाने के क्रम में उसकी तीन बहनें भी पानी में डूब गयी. चारो बच्चे को डूबते देख स्थानीय लोगों ने िनकाला, लेिकन बालक का पता नहीं चल सका. बाद में गोताखोरों ने बालक का शव निकाला.
फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत के भदेश्वर गांव में गुरुवार को चार बच्चे घर के समीप ही गहरे पानी में डूब गये. स्थानीय लोगों ने कठिन परिश्रम के बाद दो बच्चों को तो पानी से निकाल कर बचा पाये. पर दो बच्चों की डूब कर मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भदेश्वर गांव के वार्ड संख्या 04 निवासी 06 वर्षीय बालक नमन कुमार उसकी बहन 12 वर्षीय ऋति ठाकुर दोनों पिता मिथिलेश ठाकुर एवं 14 वर्षीय अनमना कुमारी व चांदनी दोनों पिता प्रकाश झा वार्ड संख्या 05 भदेश्वर निवासी सड़क से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नमन कुमार सड़क के किनारे गहरे पानी में जा गिरा,
जिसे बचाने के लिए उसकी बहन ऋति ठाकुर सहित अनमना कुमारी व चांदनी भी गहरे पानी में जा गिरी. चारों बच्चों को डूबते देख स्थानीय भोला राय व अन्य ने किसी प्रकार तीन बच्चों अनमना कुमारी, चांदनी पिता प्रकाश झा को एवं ऋति कुमारी पिता मिथिलेश ठाकुर को पानी से बाहर निकाला. मगर बालक नमन का पता नहीं चल पाया. पानी से बाहर निकाली गयी तीनों बच्चियों को उनके परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने अनमना कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋति ठाकुर इलाज के बाद होश में आ गयी. इधर गोताखोरों एवं मल्लाहों ने कठिन परिश्रम के बाद बालक नमन कुमार को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने नमन कुमार को भी मृत घोषित कर दिया. दो बच्चों की हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ही नहीं सारे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल खराब है. इस संदर्भ में सीओ अभयकांत मिश्र ने पूछे जाने पर बताया कि चार बच्चे डूबे थे. इसमें दो को बचा लिया गया दो की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें