18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल, चावल से लेकर चूड़ा तक का लिया जायजा

अररिया : बुधवार को जिले में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय के बाजार समिति परिसर स्थित फुड पैकेट निर्माण केंद्र के साथ साथ रानीगंज प्रखंड के हांसा में चल रहे सामुदायिक किचन का भी मुआयना किया. मुआयना के दौरान उन्होंने पैकेजिंग केंद्र की व्यवस्था पर […]

अररिया : बुधवार को जिले में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय के बाजार समिति परिसर स्थित फुड पैकेट निर्माण केंद्र के साथ साथ रानीगंज प्रखंड के हांसा में चल रहे सामुदायिक किचन का भी मुआयना किया. मुआयना के दौरान उन्होंने पैकेजिंग केंद्र की व्यवस्था पर संतोष जताया.

साथ ही पैकेजिंग में साफ सफाई पर खास ध्यान देने सहित अन्य निर्देश भी दिये. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव के अन्य वरीय अधिकारियों का काफिला भी मौजूद था. मुख्यमंत्री के अररिया दौरे मे मद्देनजर सुरक्षा के सख्त इंतजामात किये गये थे. पूर्णिया से बजरिया हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री का काफिला सुबह लगभग 10:35 बजे फुड पैकेटिंग निर्माण केंद्र पहुंचा. हालांकि सीएम नीतीश कुमार का निरीक्षण कार्यक्रम लगभग 10 मिनट में ही पूरा हो गया. पर इसी अवधि में उन्होंने न केवल डीएम हिमांशु शर्मा से आवश्यक जानकारियां ले ली. बल्कि उन्होंने वहां उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की बारीकी से जांच भी की.

उन्होंने पैकेट में डाले जा रहे दाल, चाल व नमक हल्दी से लेकर चूड़ा तक की गुणवत्ता को भी परखा. इसी क्रम में उन्होंने आलू के बदले पैकेट में सोयाबीन डालने के बाबत भी डीएम से प्रश्न पूछे. वैसे वे डीएम के तर्क से सहमत भी हो गये. यही नहीं बल्कि सीएम ने पैकेटिंग के लिए केंद्र में इस्तेमाल हाने वाले बोरों को भी उठा कर देखा. इसी क्रम में उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि एक भी गंदे बोरे का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने जहां पैकेटिंग में व्यस्थ कर्मियों से बात चीत कर कुछ जानकारी हासिल की. वहीं तेयार कुछ पैकेटों को खुलवाकर खुद से उसमें रखी सामग्रियों को निकाल कर देखा. वहीं फुड पैकेट से साथ भेजे जा रहे हैलोजन टैबलेट के इस्तेमाल को लेकर आवश्यक जानकारी लोगों तक पहुंचाने को भी कहा. पैकेटिंग केंद्र की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री संतुष्ट दिखे. पैकेटिंग के लिए चयनित स्थल की भी उन्होंने सराहना की. निरीक्षण के क्रम में राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, बिजली विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त टी बिंध्येश्वरी के अलावा डीआइजी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जबकि स्थानीय अधिकारियों में एसपी के अलावा एडीएम अमोद कुमार शरण, डीआरडीए निदेशक विद्यानंद सिंह, एसडीओ संजय कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभु कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें