अररिया : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार की देर शाम जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल के समीप विभागीय जांच टीम ने ब्रेथ एनलाइजर से जांच अभियान चलाया. इस क्रम में नेपाल से शराब पी कर लौट रहे 11 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार से मिली जानकारी अनुसार जांच अभियान का टाइमिंग चेंज करते हुए देर शाम यह जांच अभियान चलाया गया. जोगबनी की ओर से लौट रहे वाहनों की जांच की जा रही थी.
इसी क्रम में ये शराबी पकड़ में आये. गिरफ्तार शराबियों में शंभु शर्मा पिता जगदीश शर्मा बथनाहा, प्रदीप राय पिता योगेंद्र राय सुनसरी नेपाल, साबिर आलम पिता मो वासो बैरिया सुपौल, राकेश कुमार पिता अशोक कुमार खड़की नौगछिया, गौरव कुमार पिता अशोक कुमार खलीफाबाग भागलपुर, विकास कुमार तिवारी पिता अर्जुन तिवारी देवघर झारखंड, संतोष सिंह पिता स्व विंदेश्वरी सिंह खलीफाबाग भागलपुर, मंजीत सिंह पिता रामपदारथ सिंह सकरी जिला सीवान,
राजेश कुमार पिता जवाहर प्रसाद, गमहरिया जिला मधेपुरा, राजेश सिंह पिता सतरंजन सिंह छातापुर जिला सुपौल शामिल है. इस जांच अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, सैफ बल व होमगार्ड जवान शामिल थे. बताया गया कि नेपाल सीमा क्षेत्र के समीप इस तरह का जांच अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा. नेपाल से शराब पीकर आने वाले बच नहीं पायेंगे.