फारबिसगंज : थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा पंचायत के बिशनपुर गांव के वार्ड संख्या 04 में एक विधवा के घर में घुस कर मंगलवार की देर रात एक अधेड़ द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पीडिता के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पहले तो जम कर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि ढोलबज्जा पंचायत के बिशनपुर वार्ड संख्या 04 में एक विधवा के घर मंगलवार की देर रात एक अधेड़ द्वारा घुस कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.
पीडित महिला द्वारा किये गये शोर के बाद जुटे ग्रामीणों ने मौके से उक्त अधेड़ आरोपी को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि भोला प्रसाद सिंह,टाईगर मोबाइल जवान संजय रजक, आशीष कुमार एवं बीएमपी के जवानों ने पहुंच कर पंसस हसीब खान सहित अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से घटना स्थल से भीड़ से उक्त आरोपी को बचा कर थाना लाया. आरोपी अधेड़ जीवछ मंडल 40 वर्ष पिता राजू मंडल ढोलबज्जा बिशनपुर वार्ड संख्या 07 निवासी को इलाज के लिये व महिला को चिकित्सीय जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. आरोपी का इलाज अस्पताल में जारी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीडिता के द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है.