फारबिसगंज : फारबिसगंज में तीन दिनों से लापता युवक का शव भदेश्वर के समीप निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के समीप मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार बथनाहा थाना क्षेत्र के भदेश्वर वार्ड संख्या दो के निर्माण हो रहे नये फोर लेन सड़क के समीप सीता धार से पुलिस ने सोमवार की शाम 30 वर्षीय एक युवक के शव को बरामद किया.
युवक के शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान उनके परिजनों ने मटियारी पंचायत वार्ड संख्या 06 जुम्मन चौक निवासी मो साबिर के पुत्र मो इकबाल के रूप में की है. युवक का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही डीएसपी अजित कुमार सिंह,फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा,बथनाहा थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक के छोटे भाई मो एखलाक ने बताया कि उनके पिता साबिर ने भाई इकबाल के लापता होने की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दी थी.
इसमें कहा था शनिवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे घर के सभी लोग खाना खा चुके थे , लेकिन इकबाल ने खाना नहीं खाया था. उसी समय जोगबनी वार्ड संख्या 10 निवासी संदीप कुमार यादव, पिता महेश यादव उनके घर आकर उनके पुत्र इकबाल को घर से बुला कर लेकर चला गया. जब दूसरे दिन भी उनका पुत्र नहीं आया तो संदीप से पूछे जाने पर उसने इकबाल को सुभाष चौक के समीप छोड़ने की बात कही. पीड़ित पिता ने आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र इकबाल जोगबनी वार्ड संख्या 09 निवासी रंजीत कुमार मंडल, पिता सुरेंद्र मंडल के चार चक्का वाहन बीआर 38 एम 3039 का चालक था. पीड़ित पिता ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस ने मृतक युवक इकबाल के पिता साबिर के द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदन पर संदीप कुमार यादव एवं रंजीत कुमार को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है.