ईशानी कंस्ट्रक्शन कंपनी बथनाहा-विराटनगर रेल परियोजना पर कर रहा है कार्य
Advertisement
कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप में चोरी
ईशानी कंस्ट्रक्शन कंपनी बथनाहा-विराटनगर रेल परियोजना पर कर रहा है कार्य अज्ञात चोरों ने कैंप का ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम फारबिसगंज : बथनाहा-विराटनगर रेल परियोजना पर काम कर रही ईशानी नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. […]
अज्ञात चोरों ने कैंप का ताला तोड़ दिया घटना को अंजाम
फारबिसगंज : बथनाहा-विराटनगर रेल परियोजना पर काम कर रही ईशानी नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. कंपनी के कर्मी राकेश कुमार के मुताबिक कंस्ट्रक्शन कंपनी बथनाहा स्टेशन के पास किराये की जमीन पर अपना बेस कैंप चलाता है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने अपने कमरे में सोये हेड मिस्त्री रत्न राय के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद चोरों ने कैंप के दो कमरों का ताला तोड़ डाला. इन कमरों में रखा तीन वेल्डिंग मशीन, एक ब्लेड कटर, हैंड ग्रेडर, वेल्डिंग केवल वायर व अन्य कीमती सामानों की चोरी किये जाने की बात कही. इन सामानों की अनुमानित कीमत तीन लाख के करीब बताया जाता है.
चोरी के संबंध में कंपनी के हेड मिस्त्री ने बताया कि जब सुबह वे सो कर जागे तो उनका कमरा बाहर से बंद था. हल्ला करने पर कंपनी के अन्य लोगों ने कमरा को खोला. इसके बाद उन्होंने दो कमरों का ताला टूटा हुआ पाया. कमरा में रखा सारा सामान गायब मिला. इस संबंध में हेड मिस्त्री ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. घटना की सूचना मिलते ही बथनाहा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए चोरी से संबंधित जानकारियां जुटायी. उन्होंने कहा कि मामले का अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिये जाने का आश्वासन उन्होंने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement