Advertisement
पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे विधायक
फारबिसगंज. डकैती की घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. मौके पर विधायक ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने जिस प्रकार की दिलेरी दिखायी है वह काबिले तारीफ है, लेकिन अब पुलिस के लिए चुनौती […]
फारबिसगंज. डकैती की घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. मौके पर विधायक ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने जिस प्रकार की दिलेरी दिखायी है वह काबिले तारीफ है, लेकिन अब पुलिस के लिए चुनौती होगी कि वह शेष अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे.
साथ ही लूटे गये सामानों को बरामद करे. उन्होंने कहा कि वे पहले भी हरिपुर व सैफगंज गांव के बीच एक पुलिस कैंप बनाने की मांग कर चुके हैं. इसके अलावा खवासपुर में भी एक पुलिस कैंप बनाना जरूरी है. वे पुनः इस मामले को विधानसभा में उठायेंगे और जिला पुलिस कप्तान को भी इस ओर ध्यान देने को कहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement