23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी लोगों पर होगी कार्रवाई

नप क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध उठने लगी आवाज नप क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराये हो रहे अवैध निर्माण को लेकर प्रभात खबर की मुहिम की प्रशंसा होने लगी है. नप बोर्ड के वार्ड पार्षद भी अब अावाज उठाने लगे हैं. अररिया : अररिया नप क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराये हो रहे […]

नप क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध उठने लगी आवाज

नप क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराये हो रहे अवैध निर्माण को लेकर प्रभात खबर की मुहिम की प्रशंसा होने लगी है. नप बोर्ड के वार्ड पार्षद भी अब अावाज उठाने लगे हैं.
अररिया : अररिया नप क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराये हो रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध अब नप बोर्ड के पार्षदों द्वारा भी आवाज उठायी जानी शुरू हो गयी है. एक तरफ प्रभात खबर के इस मुहिम की जहां लोगों द्वारा प्रशंसा मिल रही है. वहीं अब इस मुद्दे पर नप बोर्ड के सदस्य भी एकजुट नजर आ रहे हैं. लेकिन कहीं-कहीं वार्ड के पार्षदों में नप द्वारा अवैध भवन निर्माण कार्य पर कसे जा रहे शिकंजे के प्रति भीतर ही भीतर रोष भी देखने को मिल रही है. शनिवार अररिया नप के उप मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने कहा कि वार्डों में बेतरतीब तरीके से लोगों द्वारा नप से अनुमति लिये बगैर ही मकान पर मकान मनाया जा रहा है. मकान बनाने वाले सही मापदंडों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ेगा इस बात से वे अनजान हैं.
उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 18,19 व 20 में जिस प्रकार से तीन से चार साल के अंदर घर बने हैं उनमें से किसी के द्वारा भी नक्शा पास कराने की पहल तक नहीं की गयी है.
अवैध रूप से बन रहे भवनों पर सिकंजा कसने के लिए भी व्हाटसएप पर शिकायत दर्ज करने की शरुआत होनी चाहिए. नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि घर बनाने वाले चंद रुपये का मोह कर सुरक्षा के मापदंड को धत्ता बता कर घर बना रहे हैं. लेकिन उन्हें नप से नक्शा पास करा कर ही घर बनाना चाहिए. किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा आने पर इसका फायदा आगे चल कर गृहस्वामी को ही मिलेगा.
सूचना नहीं देने वाले टैक्स कलेक्टरों पर होगी कार्रवाई
शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी वार्डों के टैक्स कलेक्टर व सरकारी अमीन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे अब खुद भी वार्डों का निरीक्षण करेंगे. अगर किसी के वार्ड में भी अवैध निर्माण की पुष्टि हुई, तो संबंधित टैक्स कलेक्टर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नप क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वार्ड संख्या चार में एक व्यक्ति द्वारा घर बनाने के नाम पर नक्शा पास कराने के बाद वाणिज्यिक इस्तेमाल किये जाने के मामले में इओ ने उसके नक्शा को निरस्त करने का निर्देश भी नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार को दिया.
शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी वार्डों के टैक्स कलेक्टर व सरकारी अमीन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे अब खुद भी वार्डों का निरीक्षण करेंगे. अगर किसी के वार्ड में भी अवैध निर्माण की पुष्टि हुई, तो संबंधित टैक्स कलेक्टर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नप क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वार्ड संख्या चार में एक व्यक्ति द्वारा घर बनाने के नाम पर नक्शा पास कराने के बाद वाणिज्यिक इस्तेमाल किये जाने के मामले में इओ ने उसके नक्शा को निरस्त करने का निर्देश भी नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार को दिया.
अवैध निर्माण कार्य की दें सूचना नहीं तो टैक्स कलेक्टरों पर गिरेगी गाज : इओ
नप क्षेत्र में अवैध निर्माण के मामले में उपमुख्य पार्षद ने भी जतायी आपत्ति
कहा, सुरक्षा के मापदंड को धता बताकर बनाये जा रहे हैं मकान पर होनी चाहिए कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें