निकाली गयी प्रभातफेरी दिन भर चलता रहा कार्यक्रमों का दौर
Advertisement
जैन तेरापंथ धर्म संघ ने मनाया स्थापना दिवस
निकाली गयी प्रभातफेरी दिन भर चलता रहा कार्यक्रमों का दौर अररिया : जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार जैन श्वेतांबर सभा अररिया द्वारा रविवार को जैन तेरापंथ धर्म का 258वां स्थापना दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया. पूरा दिन विभिन्न प्रकार के आयोजनों का दौर चलता रहा. इस अवसर पर सुबह में जैन धर्म के […]
अररिया : जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निर्देशानुसार जैन श्वेतांबर सभा अररिया द्वारा रविवार को जैन तेरापंथ धर्म का 258वां स्थापना दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया. पूरा दिन विभिन्न प्रकार के आयोजनों का दौर चलता रहा. इस अवसर पर सुबह में जैन धर्म के लोगों द्वारा अनुशासन रैली निकाली गयी. रैली में हजारों की संख्या में बच्चे, युवतियों समेत बुजुर्ग भी शामिल हुए. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: तेरापंथ भवन पहुंचा. इस दौरान लोगों के जैन धर्म के संबंधित नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा. रैली के सपामन के बाद कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत कन्या
मंडल की अमृता बेगवानी के नमस्कार मंत्र से हुआ. इसके बाद महिला मंडल की कल्पना चिंडालिया, चंद्रा चिंडालिया, बबीता वैद, कविता बोथरा द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया. जैन धर्म के प्रादुर्भाव व उसके गुणों पर नितीन दुग्गड़, सरोज चौरड़िया, बबिता वैद, भंवरलाल बोथरा, प्रदीप चौरड़िया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. प्रथम चरण के कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन तेयुप अध्यक्ष विरेंद्र भूरा ने किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में ज्ञानशाला में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मंत्र दिक्षा का कार्यक्रम रखा गया.
मंत्र दिक्षा का कार्य महिलामंडल की सुशीला दुधोड़िया व सरोजा देवी चौरड़िया द्वारा कराया गया. ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका कविता बोथरा ने नमस्कार महामंत्र के बारे में विस्तार से बताया. सुरभी दुग्गड़ व संतोष दुग्गड़ द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंत्र दिक्षा कार्यक्रम में ज्ञानशाला प्रशिक्षिका माला छाजेड़, प्रियंका चिंडालिया, खुशबू बेगवानी, तेयुप अध्यक्ष विरेंद्र भूरा, ज्ञानशाला संयोजक सह मिडिया प्रभारी सचिन दुग्गड़ उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दौर में गीत प्रतियोगिता एक शाम तेरापंथ के नाम का आयोजन किया गया. साथ ही इन कार्यक्रमों के विजेताओं के बीच तेरापंथी सभा द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, कन्यामंडल, तेयुप, किशोर मंडल, अणुव्रत समिति व ज्ञानशाला के सदस्य सक्रिय दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement