फारबिसगंज : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शनिवार को कुछ मनचले एक नेपाली युवती के साथ छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी. मनचले युवती के साथ मारपीट करते हुए उसे स्टेशन से बाहर खींच लायें. इससे तंग आकर युवती ने युवक से चाकू छीन कर उस पर प्रहार कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान स्टेशन पर खड़ी पुलिस व स्थानीय लोग पुरी तरह तमाशबीन बने रहे.
नेपाली युवती और मनचलों के बीच स्टेशन परिसर के अंदर व बाहर घंटों नोक-झोंक होती रही. ज्यादा संख्या में होने के कारण मनचलों ने युवती को बेरहमी से पीटा. इसके बाद भी स्टेशन पर मौजूद यात्री, रेलवे कर्मचारी और मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस तमाशा देखते रही. इस बीच घटना की सूचना पाकर फारबिसगंज थाना के अनि भोला प्रसाद सिंह, महिला जवान संगीत कुमारी व टाइगर मोबाइल जवान मौके पर पहुंचे. किसी तरह मनचलों से बचा कर पुलिस युवती को थाने लाने में कामयाब रही.
जहां नेपाली युवती को रेल थाना जोगबनी के सअनि आरएस चौधरी व महिला हेड कांस्टेबल फूलो देवी को सौंप दिया गया. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल के विराटनगर की रहनीवाली है. शनिवार को वह अपनी छोटी बहन के साथ फारबिसगंज फिल्म देखने आयी थी. रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर कुछ युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे. इससे बच कर वह प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. लड़के वहां भी पहुंच गये और उनके साथ छेड़खानी करने लगे. पीड़ित युवती ने बताया कि मनचलों का विरोध करने पर एक ने अपने जेब में