अररियाः स्वीप की जिला स्तरीय कमेटी व साक्षर भारत द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तरह तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. मतदान के दो दिन पूर्व जिले भर में लोकतंत्र की ज्योत के नाम से चिरागां निकाला जायेगा़.
इस आशय का निर्णय गुरुवार को आयोजित स्वीप की कोर कमेटी की दूसरी बैठक में लिया गया़. बैठक की अध्यक्षता स्वीप के अध्यक्ष डीडीसी अरशद अजीज ने की़ स्वीप के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जहां मतदाता जागरूकता अभियान पर संतोष जताया गया़. वहीं डीडीसी के निर्देश पर तय हुआ कि मतदाता जागरूकता के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 10 स्लोगन पोस्टरों का सेट प्रिंट करवा कर जिले भर में चिपकाया जायेगा़ तय हुआ कि पोस्टरों के ये सेट आंगनबाडी केंद्रों, सभी स्कूल, कालेज व मदरसों के साथ साथ सरकारी भवनों में भी लगाये जायेंगे.
इसके अलावा विभिन्न मार्गो पर चलने वाली बसों, होटल, चायखानों आदि में भी पोस्टर लगाये जायेंग़े. बैठक में मौजूद साक्षर भारत के जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा ने प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि छह से 16 अप्रैल के बीच जिले के सभी वार्डो में दो-दो स्थानों पर चौपाल आयोजित कर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति होगी़. जबकि 16 से 21 अप्रैल तक मतदाता संपर्क सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता के लिए डोर टू डोर अभियान चलेगा़ साथ ही मतदाताओं के साथ प्रतिज्ञा समारोह भी आयोजित होगा़ इस अवसर पर डीडीसी ने प्रतिदिन मतदाता समूहों से मिल कर उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाने का सुझाव दिया़.
प्रो झा ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर रन फार वोट का भी आयोजन किया जाना है़. इन सब गतिविधियों में साक्षर भारत के स्वयंसेवक, विकास मित्र, पीआरएस व प्रेरकों का सहयोग लिया जायेगा़ बैठक में कहा गया कि मतदान से दो दिन पूर्व 21 अप्रैल की शाम को ‘लोकतंत्र की ज्योत’ के नाम से गतिविधि का आयोजन होगा़ इसके तहत पंचायत के सभी टोलों में दीया, मोमबत्ती या रंगीन बल्ब जलाकर कर मतदान में भागीदारी का संदेश दिया जायेगा़. बैठक में स्वीप के नोडल पदाधिकारी एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद थ़े.