29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अब तक एक ही पंचायत हुआ अोडीएफ

शौचालय निर्माण की गति संतोषजनक नहीं जिले में चार वित्तीय वर्ष में करीब 46 हजार शौचालय ही बन पाये हैं, जबकि बनना है लगभग चार लाख 85 हजार शौचालय. नौ प्रखंडों के 18 पंचायतों को ओडीएफ करने की कवायद है. अररिया : कारण चाहे जो भी हो, पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण […]

शौचालय निर्माण की गति संतोषजनक नहीं

जिले में चार वित्तीय वर्ष में करीब 46 हजार शौचालय ही बन पाये हैं, जबकि बनना है लगभग चार लाख 85 हजार शौचालय. नौ प्रखंडों के 18 पंचायतों को ओडीएफ करने की कवायद है.
अररिया : कारण चाहे जो भी हो, पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण की गति बहुत संतोषजनक नहीं दिख रही है. जिला प्रशासन के आंकड़े भी गवाही दे रहे हैं कि स्वच्छ भारत मिशन व बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का सफर अभी लंबा है. वहीं जानकार बताते हैं कि समुदाय में शौचालय की आवश्यकता की बाबत जागरूकता की कमी योजना की राह की एक बड़ी बाधा बनी हुई है. विभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा स्वरूप में योजना की शुरुआत दो अक्तूबर 2014 को हुई थी. उसके बाद से ही जिले में शौचालय निर्माण का काम तेजी से शुरू हुआ.
पर चार सालों बाद भी बहुत लंबा सफर तय नहीं हो पाया है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पहले साल जिले में कुल 1701 व उसके बाद वर्ष 2015-16 में 13 हजार 241 शौचालय निर्माण का काम पूरा हुआ, जबकि बीते वित्तीय वर्ष के दौरान जिले में कुल 27 हजार 262 शौचालय बन पाये. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक तीन हजार 951 शौचालय बन पाये हैं. दी गयी जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिला कर करीब चार लाख 85 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. पर अब तक कुल मिला कर 46 हजार 121 शौचालय बनाये जा सके हैं. वैसे सरकारी निर्देश के आलोक में जिले के पंचायतों व वार्डों को ओडीएफ करने की जी तोड़ कोशिश की खबरें जरूर मिल रही हैं. पर आंकड़े बता रहे हैं कि अब भी लक्ष्य कोसों दूर है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के 218 ग्राम पंचायतों में कुल दो हजार 994 वार्ड हैं. सभी वार्ड को ओडीएफ करना है. पर अब तक केवल 101 वार्ड ही ओडीएफ घोषित हो सके हैं. वहीं जिले के केवल रामपुर कोदरकट्टी पंचायत ही एक मात्र ऐसा पंचायत है जिसे सभी 13 वार्ड ओडीएफ घोषित किया जा सका है. दी गयी जानकारी के मुताबिक जिन वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है उन में अररिया प्रखंड के सबसे अधिक 20 वार्ड शामिल हैं. कुर्साकांटा के सबसे कम दो वार्ड ही ओडीएफ किये जा सके हैं. बताया जाता है कि जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने पलासी प्रखंड के पांच पंचायत सहित जिले के 18 पंचायतों को ओडीएफ करने का विशेष लक्ष्य अधिकारियों को दे रखा है. लक्ष्य पूरा करने के लिए 30 जून तक का ही समय दिया गया था. पर लक्ष्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. पूछे जाने पर योजना के जिला समन्वयक रोहन सिंह ने बताया कि कमलदाहा, बेंगा, बनगामा, सिरसिया हनुमान गंज व तिरसकुंड के अलावा पलासी के नकटा खुर्द, डेहटी दक्षिण, कुजरी, बरदबट्टा व मजलिसपुर में युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. जल्द ही ओडीएफ घोषित होने की उम्मीद है.
जिले में शौचालय निर्माण की स्थिति
वर्ष निर्मित शौचालय
2014-15 1701
2015-16 13241
2016-17 27262
2017-18 3951
ओडीएफ वार्ड
प्रखंड वार्ड की संख्या
भरगामा 20
सिकटी 05
कुर्साकांटा 02
जोकीहाट 04
पलासी 06
फारबिसगंज 16
अररिया 25
रानीगंज 16
नरपतगंज 07

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें