21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब कांड के तीन आरोपित गिरफ्तार

रानीगंज : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता गांव में कथित तेजाब कांड के मामले रानीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो […]

रानीगंज : क्षेत्र के खरसाही पंचायत अंतर्गत जगता गांव में कथित तेजाब कांड के मामले रानीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था. लेकिन पुलिस की सक्रियता से फिलहाल सब कुछ शांत हो गया है. मालूम हो कि रविवार को अंतरजातीय विवाह के एक मामले में संबंधित पक्षों के बीच हुए विवाद में तेजाब से जानलेवा हमला किया गया था. तेजाब की चपेट में आने से एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

संबंधित घटना को लेकर जगता निवासी डिंपल चौधरी की पत्नी प्रियंका देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है. अपने बयान में प्रियंका ने कहा की 23 मार्च को वे डिंपल के साथ कोर्ट मैरेज की थी. इस शादी से प्रियंका के मायके पक्ष के लोगों के बीच नाराजगी है. यहां तक की शादी तोड़कर अपने घर में रखना चाहते थे. प्रियंका ने कहा कि उनके पति डिम्पल चौधरी बाहर गए हैं. रविवार को वह अपने घर में बैठी थी. इसी बीच उनके मायके के लोग चन्दन ठाकुर, श्याम ठाकुर, रंजीत ठाकुर, चितरंजन ठाकुर, शंकर ठाकुर, सुरेंदर ठाकुर व रंजन देवी सभी लाठी डंडे व बोतल में तेजाब लेकर घर के दरवाजे पर आये. संबंधित आरोपियों ने जबरन उठा कर ले जाने का प्रयास किया. इस पर वे चिल्लाई तो ननद बसंती देवी, देवर प्रह्लाद कुमार, चाचा फेकन चौधरी, पड़ोसी असफाक ने बीच बचाव किया, तो उसे मार कर घायल कर दिया. इसके साथ ही इसके श्याम ठाकुर ने सभी पर तेजाब फेंककर घायल कर दिया. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें