15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से दो बच्चों सहित तीन की मौत

जोकीहाट के गोगरा गांव में दो बच्चे व पलासी प्रखंड में एक युवक की गयी जान अररिया आरएस : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गयी. पहली घटना पलासी प्रखंड के डेहटी मरड़ भाग में घटी. जहां बिजली पोल के संपर्क में आने […]

जोकीहाट के गोगरा गांव में दो बच्चे व पलासी प्रखंड में एक युवक की गयी जान

अररिया आरएस : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत करंट लगने से हो गयी. पहली घटना पलासी प्रखंड के डेहटी मरड़ भाग में घटी. जहां बिजली पोल के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत मसूरिया पंचायत के गोगरा गांव में हुई. जहां बिजली पोल के संपर्क में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी. पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहटी मरड़भाग वार्ड 12 में गुरुवार को मवेशी को लेकर खेत पर जा रहा एक युवक खेत में
करंट लगने से…
गड़े बिजली के पोल के संपर्क में आ गया. इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. खेत पर काम कर रहे कुछ लोगों ने घायल युवक को पीएचसी पलासी में भरती कराया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मृतक मो सफिक का पुत्र मो मासूम (35) बताया गया. मृतक के परिजनों के अनुसार मो मासूम मवेशी लेकर अपने घर से खेत जा रहा था. इसी दौरान वह खेत में गड़े बिजली के पोल के संपर्क में आ गया.
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया. जब तक युवक को बाहर ले जाया जाता तब तक उसने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना के बाद युवक को देखने के लिए सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हादसे की जानकारी के बाद नगर थाना के पुअनि परितोष कुमार दास सदर अस्पताल पहुंचे. जहां युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
मजदूरी कर मासूम करता था अपने परिवार का भरण पोषण
इसे संयोग कहें या होनी, लेकिन खेत में गड़े बिजली के पोल में प्रवाहित हो रहे करंट ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया. पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरड़भाग के निवासी मो सफीक का पुत्र मासूम एक माह पूर्व ही दिल्ली से घर आया था. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के भाई मो जावेद, जीजा मो सईद, बहन बीवी बदरून सरपंच रजाबुल खान ने बताया कि मो मासूम दिल्ली में पेंटर का काम करता था. उसकी मजदूरी से परिवार का गुजारा होता था. उसे क्या पता था कि वह मवेशी लेकर खेत जा रहा है. ऐसा करना उसके लिए जानलेवा साबित होगा. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मो मासूम को कुल छह बच्चे हैं. सभी बच्चों का पालन पोषण उसके जिम्मे ही था. मृतक मासूम की पत्नी घटना के बाद विलाप कर रही थी कि अब उसके बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा.
जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के गैरकी मसूरिया पंचायत अंतर्गत गोगरा गांव में गुरुवार को करंट लगने से दो मासूम की मौत हो गयी. गांव के कुछ बच्चे मध्य विद्यालय गोगरा के परिसर में खेल रहे थे. विद्यालय के बरामदे पर बिजली का नंगा तार लटक रहा था. खेलने के दौरान दो बच्चे तार से सट गये. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोग जुट गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना महलगांव थाना को दी. मौके पर पहुंची महलगांव थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवा दिया. मृतक साकिर का छह वर्षीय पुत्र नौमान व तनवीर की सात वर्षीया पुत्री नाजिया है. ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से दोनों मासूमों की जान चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें