सिमराहा : सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार की देर संध्या बारा गांव से ग्रामीणों की सूचना पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिये थाना लाया. पूछ ताछ के लिए थाना लाये गये व्यक्ति के पास नगद 17 हजार रुपए पाया गया. इसमें एक रुपया का मलेशियाई नोट भी था. उसके पास आधार कार्ड आदि भी बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि आधार कार्ड में उसका नाम कुमार सोनार पिता बिरखा बहादुर सोनार पता शेरगांव, तेंजिगगांव, वेस्ट कमेंग रूपा शेरगांव अरूणाचल प्रदेश दर्ज है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के लिये थाना लाया गया व्यक्ति प्रथम दृष्टया मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की पुलिस से भी नाम पता का सत्यापन के लिये संपर्क किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने से सिमराहा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.