किशनगंज : 15 लाख के हिरण सींग जब्त, तस्कर फरार
Advertisement
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
किशनगंज : 15 लाख के हिरण सींग जब्त, तस्कर फरार टेढ़ागाछ : 52 बटालियन एफ कंपनी लालपानी के बैरिया बीओपी कैंप के एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पिलर नंबर 146/1 के समीप तस्करी के दो सींग (वजन 525 ग्राम) को बरामद किया. जब्त हिरण की सींगों की कीमत 15.2 लाख रुपये आंकी जा रही […]
टेढ़ागाछ : 52 बटालियन एफ कंपनी लालपानी के बैरिया बीओपी कैंप के एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पिलर नंबर 146/1 के समीप तस्करी के दो सींग (वजन 525 ग्राम) को बरामद किया. जब्त हिरण की सींगों की कीमत 15.2 लाख रुपये आंकी जा रही है. हालांकि तस्कर फरार होने में
सफल रहा. एफ कंपनी लालपकनी कैंप के एसआइ सह इंचार्ज पवन कुमार पांडेय ने बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 200 मीटर अंदर शुक्रवार रात्रि को नाका लगा कर गश्ती कर रहा था. गश्ती के दौरान जैसे ही पीलर संख्या 146/1 के पास आया, तो एक साइकिल सवार भारतीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. नजर पड़ते ही एसएसबी के जवान ने उसे रुकने के लिए कहा, तो तस्कर जवानों से घिरता हुआ देख साइकिल छोड़ अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.
जब साइकिल की तलाशी ली गयी, तो झोला में दो हिरण का सींग (525 ग्राम) का बरामद हुआ. आवश्यक कार्यवाही के उपरांत सींगों को वन विभाग कार्यालय बहादुरगंज के हवाले किया गया. कार्रवाई में शक्ति सिंह, प्रदीप कुमार, प्रशांत प्रकाश, पवन कुमार पांडेय, कुलदीप सिंह, वी जेगन, मनोज कुमार सैनी, प्रदीप कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement