दोनों अपराधी पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र का है निवासी
Advertisement
दो चोर धराये, दो बाइक बरामद
दोनों अपराधी पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र का है निवासी गिरफ्तार अपराधी है जलालगढ़ थाना का वांटेड : एसपी अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोर को चोरी की बाइक बेचने के प्रयास में मटियारी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर एक अपराधी के […]
गिरफ्तार अपराधी है जलालगढ़ थाना का वांटेड : एसपी
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोर को चोरी की बाइक बेचने के प्रयास में मटियारी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर एक अपराधी के घर से चोरी की दूसरी बाइक भी बरामद की गयी. इस बाबत जलालगढ़ थाना में कांड संख्या 58/17 पीड़ित ने दर्ज कराया था. पूछताछ में कई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता को उसने स्वीकार किया है. कार्रवाई के दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया. इस बाबत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी चोरी की बाइक बेचने के प्रयास में मटियारी आये हैं.
नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी के नेतृत्व में एक टीम त्वरित तौर पर गठित कर सूचना का सत्यापन कराया गया. सत्यापन होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की सीडी डीलक्स, रंग काला बिना नंबर के साथ जब्त करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी मो राहिल उर्फ मो राहुल, पिता शेख अब्दुल लतीफ, शादीपुर थाना जलालगढ़ के घर से चोरी की बाइक संख्या बीआर 38 ई- 5131 बरामद कर लिया गया. दूसरा गिरफ्तार अपराधी बहारुउद्दीन, पिता यासीन बलवा असियानी, थाना जलालगढ़ का रहने वाला है. मौके से फरार एक अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मास्टर चाबी भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग बाइक चोरी में किया जाता था. गिरोह के अन्य सदस्यों का भी नाम पूछताछ में सामने आया है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement