17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 सौ बोतल कोडीनयुक्त सीरप जब्त

मौके से कारोबारी हुआ फरार मद्य निषेध कानून के तहत दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई: एसपी अररिया बैरगाछी के दवा कारोबारी के घर से हुआ जब्त अररिया : एसपी द्वारा गठित टीम ने गुरुवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए 15 कार्टून में रखा 24 सौ बोतल कोडीनयुक्त कफ सीरप एक आवास से जब्त किया. […]

मौके से कारोबारी हुआ फरार

मद्य निषेध कानून के तहत दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई: एसपी
अररिया बैरगाछी के दवा कारोबारी के घर से हुआ जब्त
अररिया : एसपी द्वारा गठित टीम ने गुरुवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए 15 कार्टून में रखा 24 सौ बोतल कोडीनयुक्त कफ सीरप एक आवास से जब्त किया. मौके से कारोबारी फरार हो गया. यह कार्रवाई अररिया बैरगाछी वार्ड संख्या 12 के निवासी अमीरउद्दीन उर्फ ख्वाजा, पिता सफीउद्दीन के घर पर की गयी. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एसके पोरिका ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि खाजा मेडिकल हॉल चलाने वाला कोडिनयुक्त कफ सीरप का अवैध धंधा करता है.
इसको ले नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुड्डू, टाइगर मोबाइल जवान ताराचंद काजी, मो खालिक की टीम बना कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. गुरुवार की अहले सुबह मो खाजा के घर से 15 कार्टून में रखा 24 सौ बोतल एस कफ सीरप जब्त किया गया. हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि इस बरामदगी को ले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा, जबकि अररिया बैरगाछी ओपी अध्यक्ष से शो-कॉज किया जायेगा. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने कहा मद्य निषेध के तहत कांड अंकित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.
आठ बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, कुआडी ओपी पुलिस द्वारा बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान मधुबनी स्थित सीमा सड़क पर डुमरिया की तरफ से 08 बोतल नेपाली शराब ले कर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति सोनामनी गोदाम ओपी क्षेत्र के रजोला वार्ड संख्या 05 निवासी बिनोद मंडल पिता अघोरी मंडल बताया जाता है. कुआड़ी ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने नेपाली शराब को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया.
एसपी ने मकान जब्ती का भेजा प्रस्ताव
मद्य निषेध कानून के तहत अवैध तौर पर कोडिनयुक्त दवा व शराब की हुई बरामदगी को ले तीन लोगों के विरुद्ध मकान जब्ती का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है. एसपी ने बताया कि फारबिसगंज, कालाबलुआ (रानीगंज) व अररिया के एक व्यक्ति का मकान जब्ती का प्रस्ताव मद्य निषेध कानून की धारा 62 के तहत भेजा गया है. उन्होंने अररिया बैरगाछी में खाजा के मकान की भी जब्ती प्रस्ताव बना कर बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद को दिया. एसपी ने बताया कि शराब व कोडिन के कारोवारियों पर नियमानुसार कार्रवाई को ले प्रशासन दृढ़ संकल्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें