अररिया : दरवाजे-दरवाजे घूम कर कपड़ा बेचने का काम करने वाले गौरव कुमार साह का जीरो माइल स्थित होटल शालीमार के कमरे से अटैची सहित 80 हजार रुपये की चोरी मंगलवार को हो गयी. इस बाबत पीड़ित ने थाना ने आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार की सुबह आठ बजे कपड़ा का गांठ लेकर कपड़ा बेचने निकला.
कमरे में ताला लगा दिया था. जब कपड़ा का गठ्ठर रखने कमरे आया तो खिड़की भी खुली हुई थी. इसकी जानकारी होटल के प्रबंधक को दी. कमरे से अटैची गायब पाया. इसमें बेचे गये कपड़े से प्राप्त 80 हजार रुपये भी रखा था. पीड़ित ने घटना के आलोक में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि वह मूलत: पूर्णिया जिले के रुपौली थाना के चपहरी गांव का रहने वाला है.