10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट, प्रदेश में कड़ाई से चलेगा मास्क चेकिंग अभियान

डीएम ने अधिकारियों को कड़ाई से मास्क चेकिंग अभियान चलाने सहित कई निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से कोरोना के बढ़ते प्रभाव, कोरोना जांच, टीकाकरण, जिले में मास्क का उपयोग, आइसोलेशन सेंटर की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.

बिहार में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने लगे है. पटना और गया जिले में फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अलर्ट है. अब पूरे प्रदेश में कड़ाई से मास्क चेकिंग अभियान चलाने की तैयारी शुरू की जाएगी. बुधवार को आयी रिपोर्ट में गया जिले में 50 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इनमें टिकारी के एक बैंक के कर्मचारी, मगध मोडिकल के डॉक्टर व मर्चचारी भी शामिल है. डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की गयी.

इसमें डीएम ने अधिकारियों को कड़ाई से मास्क चेकिंग अभियान चलाने सहित कई निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से कोरोना के बढ़ते प्रभाव, कोरोना जांच, टीकाकरण, जिले में मास्क का उपयोग, आइसोलेशन सेंटर की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. गया के डीएम ने कहा कि संक्रहालय, नीमचक बथानी, टिकारी व मानपुर स्थित आइसोलेशन सेंटरों को दो दिनों के अंदर सभी सुविधाओं से युक्त करना सुनिश्चित करें.

टिकारी में बैंक ऑफ बड़ौदा बंद, दो कर्मी पॉजिटिव

गया के टिकारी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत दो कर्मचारी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इसकी सूचना के बाद बुधवार को बैंक बंद कर दिया गया. जब ग्राहक लेन-देन के लिए बैंक पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजे पर यह सूचना लिखी हुई देखी. इससे ग्राहकों को काफी मायूसी हुई. हलांकि बैंक से सटा एटीएम बूथ खुला था.

Also Read: बिहार में तीसरी लहर के बीच कोरोना बिस्फोट, पटना में 35 और गया में मिले 50 नये कोरोना पॉजिटिव
इन जगहों पर की जाएगी चेकिंग

डीएम ने एसडीओ, बीडीओ व सीओ को कहा कि वे जिले में कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग से संबंधित चेकिंग अभियान चलाएं. बड़े बाजारों, हाट, सब्जी मंडी, बस स्टैंड में मास्क चेकिंग करें. साथ ही यात्री बस, ऑटो रिक्शा, निजीवाहन, मोटरसाइिकल पर बैठे लोगों को भी मास्क पहनने के लिए कड़ाई करें. बिना मास्क पहनने वाले यात्री, दुकानदारों व अन्य लोगों से जुर्माना वसूला जाये. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिले में 95 एक्टिव है, जिनका इलाज होम आइसोलेशन व आइसोलेशन केंद्र में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें