पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र का दौरा किया और भाजपा में शामिल होने के लिए अपने पूर्व करीबी रामकृपाल यादव पर करारा प्रहार किया. राजद उम्मीदवार और अपनी पुत्री मीसा भारती के लिए समर्थन जुटाने के क्रम में ब्रिकम में कल देर शाम लालू ने एक रैली को संबोधित किया. रैली के बाद बिहटा में उन्होंने रोडशो भी किया.
लालू ने कहा, ‘‘ उन्होंने (रामकृपाल) सम्प्रदायिक ताकतों के यहां शरण ले ली है और सभी बातों को भूल गए. उन्होंने सामाजिक न्याय के दर्शन से समझौता किया और ऐसे लोगों के साथ चले गए जिसका वे विरोध करते रहे हैं. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.’’ मीसा भारती को पाटलीपुत्र से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद राजद प्रमुख का इस क्षेत्र का यह पहला दौरा था. इस सीट से उनके पूर्व सहयोगी रामकृपाल यादव भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं और जदयू से उनके पूर्व सहयोगी और वर्तमान सांसद रंजन प्रसाद यादव भी चुनाव मैदान में है.
मीसा भारती ने रामकृपाल यादव के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ जब मैं दिल्ली में उनसे मिलने गई थी और अपनी सीट उन्हें देने की बात कह रही थी तब भी वह मुझसे नहीं मिले. मुझे उम्मीद है कि पाटलीपुत्र के लोग इसका करारा जवाब देंगे.’’