पीजी मैट. अभ्यर्थियों ने नयी संकल्प नीति को मानने से किया इनकार
पटना : प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी मैट के नामांकन के लिए चल रही काउंसेलिंग के दौरान सोमवार को अारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि उन्हें बचे हुए सामान्य वर्ग की सीटों पर काउंसेलिंग का मौका दिया जाये. जबकि, दो दिन पहले जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के नये संकल्प नीति के अनुसार यदि कोई आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आरक्षित कोटा में जाना चाहता है, तो उसे सामान्य वर्ग की ओपेन मेरिट लिस्ट को छोड़ना होगा.
लेकिन, कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो पहले सामान्य वर्ग की मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसेलिंग में शामिल हुए. अब केटेगरी वाली मेरिट लिस्ट के माध्यम से सामान्य वर्ग की ओपन मेरिट लिस्ट वाली काउंसेलिंग में भी शामिल होना चाहते हैं. बीसीइसीइ द्वारा अभ्यर्थी की यह मांग नहीं मानने पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन की ओर से स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया गया.
हर वर्ग को बांटी गयी हैं सीटें : नयी संकल्प नीति के अनुसार कुल सीटों की 50 फीसदी के लिए ओपन मेरिट लिस्ट से काउंसेलिंग की सुविधा मिलेगी. अनुसूचित जातियों के लिए 16 फीसदी, अनुसूचित जनजातियों के लिए एक फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 18, पिछड़ा वर्ग के लिए 12 फीसदी और पिछड़े वर्ग की महिलाएं के लिए तीन फीसदी सीटें रिजर्व हैं.
पटना : आइएएस भवन में मेडिकल पीजी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के दौरान हुए हंगामे के बाद बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की तरफ से हंगामा करनेवाले 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें नालंदा के रहनेवाले रंजन सिन्हा, गुलजारबाग के रहनेवाले नीतीश प्रभाकर, रोहतास के रहनेवाले रविशंकर कुमार व सीतामढ़ी के रहने वाले मोहम्मद जफर अंसारी शामिल हैं. पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
दरअसल परीक्षा पर्षद की तरफ से आरोप लगाया है कि इबीसी कोटि के लोग काउंसेलिग का विरोध कर रहे थे. सीट आवंटन को लेकर उनकी आपत्ति थी. इस पर बोर्ड ने सामान्य प्रशासान विभाग से बात किया. पुलिस ने पर्षद के आवेदन पर धारा 147, 149, 448, 332, 336, 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
पीजी मैट के बीसी और आरसीजी अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा करने के बाद बीसीइसीइ ने काउंसेलिंग को कैंसिल कर दिया है. इसकी जानकारी एसएमएस द्वारा तमाम अभ्यर्थियों को बीसीइसीइ द्वारा दे दी गयी है. बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियाें द्वारा आपत्ति करने के बाद स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया. हंगामें के बाद काउंसेलिंग को अगली तिथि घोषित करने तक स्थगित कर दी गयी है. अगली तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी.
पटना : बीसीइसीइ पीजी मैट सेकेंड काउंसेलिंग के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में जूनियर डाॅक्टर प्रोटेस्ट करेंगे. जूनियर डाॅक्टर एसोसिएशन ने यह फैसला किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय ने बताया कि हम सब शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रख रहे थे तो इसी दौरान हम पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके पहले भी पीएमसीएच में लाठीचार्ज किया गया था. मंगलवार को इसके विरोध में कॉलेज परिसर में कैंडल मार्च निकालेंगे और उसके बाद बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा.
पटना : बीसीइसीइबी द्वारा संचालित मेडिकल पीजी काउंसेलिंग में सोमवार को जमकर अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा मचा. पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की नौबत आ गयी. मेडिकल पीजी काउंसेलिंग में हुए हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रदीप कुमार झा ने कहा कि काउंसेलिंग सामान्य प्रशासन विभाग के रिजर्वेशन नीति के तहत की जा रही है. इसके बाद भी किसी अभ्यर्थी को काउंसेलिंग को लेकर आपत्ति है तो उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिखित आपत्ति की मांग की है. अपर सचिव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग पर आपत्ति है वह लिखित रूप से अपनी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में जमा करा दें.